बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत ही यादगार रहा है। पठान और जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद एक्टर अब राकुमार हिरानी की फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
फिल्म का हाल ही में एक टीजर वीडियो रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी अधिक बढ़ गई हैं। इस फिल्म से भी शाहरुख खान को काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किंग खान के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
शाहरुख खान ने उठाया आशा भोसले का जूठा कप
दरअसल शाहरुख खान क्रिकेट वर्ल्ड कप का फिनाले देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चे मौजूद थे।
किंग खान के साथ स्टेडियम में 90 साल की मशहूर गायिका आशा भोंसले भी बैठी हुई थीं। यही से एक प्यारा मूमेंट कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आशा भोसले हाथ में खाली चाय का कप और प्लेट लिए बैठी थीं। ऐसे में जैसे ही किंग खान ने देखा तो वह उनके कप और प्याली को लेकर खुद बाहर रखने के लिए चल दिए। फिर स्टाफ से मेंबर्स आए और वह बर्तन लेकर चले गए।
सोशल मीडिया पर हो रही किंग खान की तारीफ
इस वीडियो को देखकर फैंस किंग खान की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये होता है असली पठान जो बड़ों का सम्मान करें और उनका ख्याल रखे। ये पहला मौका नहीं है जब शाहरुख के इस तरह के पल कैद हुए हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यही कारण हैं कि वह सबसे ज्यादा हम्बल सुपरस्टार हैं। देखिए कैसे शाहरुख खान आशा भोसले दी को सम्मान दे रहे हैं। एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे किंग खान।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘किंग खान जहां भी जाते हैं दिल जीत लेते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे उनके फैन होने पर गर्व है।’
कब रिलीज होगी ‘डंकी’
वहीं अगर शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ की बात करें तो राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी हैं और यह 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म क्रिसमस पर प्रभास की ‘सालार’ से टकराएगी।