इन दिनों बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड झेल रहा है, जिसके कारण कई बिग बजट हिंदी फिल्में बॉक्सऑफिस पर फेल होती दिख रही हैं। इसी बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इस वायरल ट्रेंड के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल भारत में असहिष्णुता के बारे में टिप्पणी करने पर शाहरुख खान भी इसका शिकार हो चुके हैं। जिसका असर साल 2015 में आई उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ पर पड़ा था।
अब एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बहिष्कार की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर शाररुख खान के पुराने वीडियो को शेयर कर रहे हैं। जिसमें एक्टर कह रहे हैं,”कभी-कभी ये अच्छा होता है अगर पिक्चर उतनी न चले, जितना आप समझते थे। तो एक बहाना मिल जाता है। ये बहाना है कि सोशल बायकॉट हुआ था इसलिए नहीं चली। दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है कि पिक्चर अच्छी थी वो सोशल बायकॉट हुआ।”
इसके आगे शाहरुख ने कहा,”किसी को होगा इश्यू, कुछ एक कमेंट था, कुछ किसी ने बना दिया, वो लोग बड़े खुश होंगे और अगर खुश हैं तो भी खुश हों। हमारी वजह से ही खुश हो। लेकिन ऐसे देश में, भारत में, जितना प्यार मुझे किया जाता है मैं ये डंके की चोट पर बोल सकता हूं, बहुत कम लोगों को किया गया है। सही गलत लोग समझते हैं। मुझे नहीं लगता कि कभी मुझे या मेरी फिल्म पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।
बता दें कि इस साल बॉलीवुड की फिल्में बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है। कुछ ही फिल्में इस साल अच्छा कर पाई हैं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ इंटरनेशनल सफलता के बाद भी भारत में फ्लॉप होती दिख रही है।
वहीं बात अगर अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ उनकी इस साल की तीसरी फ्लॉप फिल्म बन हई है। इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मस्त्र भी बायकॉट ट्रेंड का हिस्सा बन गई है। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।