बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान'(Pathaan) रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) रिलीज हुआ, जिसके बाद से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बिकिनी के रंग को लेकर बवाल मच गया है।

सोशल मीडिया पर इस गाने का जमकर विरोध किया जा रहा है और बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है। चारों तरफ इस गाने की ही चर्चा हो रही है। राजनीतिक नेताओं से लेकर हिंदू संगठन तक सभी इस गाने का विरोध कर रहे हैं। सभी का कहना है कि भगवा रंग आस्था का प्रतीक है इसलिए इस तरह के कपड़े पहनकर ‘बेशरम रंग’ पर डांस करना कबूल नहीं किया जाएगा।

देश में चल रहा विरोध प्रदर्शन यहां तक पहुंच गया है कि इसके चलते कई जगहों पर शाहरुख खान का पुतला भी जलाया गया है। किंग खान ‘पठान’ को सफल बनाने की हर संभव कोशिश करते दिख रहे हैं। अब इसी बीच अभिनेता ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर 15 मिनट का #asksrk (शाहरुख खान से पूछो) सेशन रखा। जिसमें उनसे कोई भी सवाल कर सकता था।

शाहरुख खान ने फैंस के लिए रखा 15 मिनट का #asksrk सेशन

ट्विटर सेशन के दौरान यूजर्स ने शाहरुख खान से कई सवाल किए और अभिनेता ने भी इन सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। अनुष्का नाम की यूजर ने अभिनेता से सवाल किया कि सर कोई शायरी या फिर कोट जो आपके जहन में बार-बार आता है? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा लिखा कि ‘ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या।’ ‘पठान’ विवाद के बीच बॉलीवुड बादशाह का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

अभिनेता ने बताया फिल्म के पहले दिन का बिजनेस

वहीं पूजा नाम की यूजर ने अभिनेता से फिल्म के पहले दिन के बिजनेस के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘मैं बिजनेस में नहीं हूं, मेरा बिजनेस आपको एंटरटेन और आपके चेहरे पर मुस्कान लाना है।’ एक यूजर ने फिल्म की डेट को आगे बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि 25 जनवरी को उसकी शादी है। इस पर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में कहा ‘तुम 26 को शादी कर लो।’

किंग खान ने बताया क्यों देखनी चाहिए पठान

इसी बीच अभिनव नाम के यूजर ने सवाल किया कि ‘पठान मूवी देखने क्यों जाना चाहिए?’ यूजर के इस सवाल का जवाब भी शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में दिया और लिखा कि ‘मुझे लगता है मजा आ जाएगा इसलिए।’