शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक जवान ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है और तकरीबन 70 करोड़ से अधिक की ओपनिंग कर सकती है। साउथ के मशहूर निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है और ये शाहरुख की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म बताई जा रही है।
किंग खान के फैंस ‘जवान’ के बारे में अधिक से अधिक चीजें जानने के लिए उत्सुक हैं। इसी बीच हम आपको फिल्म के कलाकारों की फीस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
शाहरुख खान को जवान के लिए मिली कितनी फीस
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए किंग खान ने तकरीबन 100 करोड़ रुपये फीस ली है। इसके अलावा फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग में भी कुछ हिस्सा उन्हें देने की बात कही जा रही है।
नयनतारा और विजय सेतुपति को क्या मिला
वहीं बात अगर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की बात करें तो, नयनतारा जवान फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को 11 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं। इसके अलावा विजय सेतुपति फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने लगभग 21 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
बाकी कलाकारों की सैलरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी फिल्म जवान में कैमियो करती नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका एक फिल्म के लिए 15-30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। कहा जा रहा है कि जवान में कुछ मिनटों के कैमियो के लिए उन्होंने 25 से 30 करोड़ की रकम चार्ज की है। चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान के साथ डांस करते हुए नजर आने वाली प्रियामणि भी जवान का हिस्सा बनी हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसके अलावा दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा भी फिल्म का हिस्सा हैं। वह फिल्म में विक्रम की गैंग का हिस्सा बनी हैं। उन्होंने अपने किरदार के लिए लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये की फीस ली है।
