बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख ने 1992 में डेब्यू किया था और इतने सालों से वो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। शाहरुख खान अब कई हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो जीवन में संघर्ष कर रहे थे। जब शाहरुख खान ने गौरी से शादी की थी, उनके पास रहने के लिए अच्छा घर भी नहीं था। वो हनीमून पर भी फिल्म की लोकेशन पर गए थे। ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ की शूटिंग शाहरुख खान और गौरी की शादी के कुछ दिन बाद दार्जिलिंग में होनी थी। ऐसे में शाहरुख खान ने दिमाग चलाया और गौरी को भी साथ ले गए।

घर पर नहीं था सोफा

शाहरुख खान अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक बेहद आम घर में रहते थे। जहां उनके पास सोफे भी नहीं थे। इस बात का जिक्र हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस विजयता पंडित ने किया। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विजयता ने कहा था, “जब वो ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ कर रहे थे मैं उनके कार्टर रोड वाले घर गई थी। वो एक पुरानी बिल्डिंग में पुराना घर था और वो फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। मैं जतिन और ललित के साथ गई थी और वो मुझे वहां देखकर बहुत खुश थे। उस वक्त उनके घर पर कोई सोफा नहीं था, हम गद्दे पर बैठे थे। वो एक छोटा सा कमरा था और उनकी पत्नी गौरी ने हमे कोल्ड्रिंक पिलाई थी। उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें मेरी फिल्म बहुत पसंद आई।” एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मुंबई में बहुत छोटे घर हुआ करते थे।

शाहरुख खान की पार्टियां

शाहरुख खान के घर पर एक समय में बेशक बैठने के लिए ठीक से इंतजाम न हो, लेकिन अब वो सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। उनकी पार्टी की तारीफ हर कोई करता है। जो भी उनकी पार्टी में जाता है वो कहता है कि शाहरुख खान घर आए मेहमान की खूब इज्जत करते हैं। एक्टर और डांसर राघव जुयाल ने भी किंग खान की तारीफ की थी।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में राघव जुयाल ने कहा था, “मैंने शाहरुख सर की बर्थडे पार्टी अटेंड की थी। उन्होंने बुलाया तो मैं कैसे नहीं जाऊंगा? वहां तो मैं सुबह 6 बजे तक रुका हूं। मेरा एक सपना था और क्योंकि मैंने देखा है कि शाहरुख सर सबको गाड़ी तक छोड़ने आते हैं। मेरा सपना था कि मैं शाहरुख सर को गाड़ी तक छोड़ूं। 6 बजे तक रुका मैं और मेरा दोस्त इशान। वो हमारी जिंदगी का सबसे यादगार पल है। मैं आखिर तक रुका और सर को छोड़ा। एक सपना पूरा हो गया मुंबई आकर, मुझे लगा आज अपुन राजा है।” राघव के अलावा राजकुमार हिरानी, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन तक शाहरुख खान की मेहमान नवाजी की तारीफ कर चुके हैं।

आज इतने करोड़ के हैं मालिक

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक 2024 तक शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है। शाहरुख खान के पास आलीशान घर और कई महंगी गाड़ियां हैं। उनका 6 मंजिला घर मन्नत 27,000 वर्ग फुट में फैला है। ये घर शाहरुख खान ने साल 2001 में खरीदा था। ये कोई आम घर नहीं, इसमें लिफ्ट के अलावा एक मिनी थिएटर है, बड़ी सी लाइब्रेरी है और पर्सनल स्विमिंग पूल और जिम भी है। इसके अलावा शाहरुख खान के पास लंदन के फैंसी पार्क लेन में भी एक घर है और दुबई में भी एक विला है। इसके साथ ही उनके पास पर्सनल जेट भी है।

उनकी कार कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान के पास रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, बुगाटी, बीएमडब्ल्यू i8, रोल्स-रॉयस फ़ैंटम, ऑडी A6, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, लैंड रोवर रेंज रोवर, और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी कारें हैं।