बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन माने जाने वाले मोहम्मद अशरफ का निधन हो गया है। अशरफ पिछले 14 महीनों से बीमार चल रहे थे,वह बीते 14 महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और बीते सोमवार 31 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
मोहम्मद अशरफ ने किंग खान के सबसे बड़े फैन क्लब एसआरके यूनिवर्स की शुरुआत की थी जो आज लगभग 35 देशों में फैला हुआ है। मोहम्मद अशरफ के निधन से शाहरुख खान के अलावा उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।
शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन थे मोहम्मद अशरफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालदीव के रहने वाले मोहम्मद अशरफ किंग खान के जबरा फैंन थे। वह शाहरुखान के कितने बड़े फैन थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख की फिल्मों की फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी ऑर्गनाइज करते थे।
ऐसा करने के लिए मोहम्मद अशरफ हर सिटी में एक सिनेमा घर रेंट पर लेते थे। इसके अलावा वह कभी टी-शर्ट्स प्रिंट करवाते तो तभी एक्टर के नाम का केक काटते थे। वह एक्टर के नाम पर चैरिटी इवेंट्स भी करवाते थे। इसमें वह लगभग अपनी पूरी कमाई को दान कर देते थे। इन सभी बातों की जानकारी मोहम्मद अशरफ ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। अशरफ शाहरुख खान के जुड़ी हर बड़ी खबर इवेंट को त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते थे। यही नहीं अगर शाहरु खान की कोई फिल्म मालदीप में रिलीज नहीं होती थी तो वह भारत आकर फिल्म देखते थे।
एचआर हेड थे मोहम्मद अशरफ
बता दें कि मोहम्मद अशरफ कई बार शाहरुख खान से मिल भी चुके थे। शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 5 लाख 57 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं फेसबुक पर इस पेज को 32 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद अशरफ मालदीव में एक कंपनी के एचआर हेड थे। इसके अलवा सोशल मीडिया पर लोग उन्हें एसआरके यूनिवर्स के फाउंडर के रूप में जानती थी।
