बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर आए दिन फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
फिल्म की रिलीज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में शाहरुख खान अपने अंदाज में फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है।
इसी के साथ एक्टर ने अपने फैंस से बातचीत करने के लिए ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन भी चलाया। इसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों के मजेदार अंदाज में जवाब दिए। इसी दौरान एक शख्स ने एक्टर से ऐसा सवाल पूछ लिया कि तो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
शख्स ने पूछा शाहरुख खान से उनकी बिजली का बिल
एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि “आपके घर का बिजली का बिल हर महीने कितना आता है।” इस इस सवाल पर जवाब देते हुए किंग खान ने कहा “हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है। उसकी से रोशनी होती है… बिल नहीं आता।”
जवान के लिए गंजे क्यों हुए शाहरुख खान?
इसके अलावा एक यूजर ने सवाल किया कि “क्या हुआ पाजी आप गंजे क्यों हो गए?” इस सवाल पर जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, “घर के बाहर ओले पड़ रहे हैं..सोचा गंजा हो जाऊं..पूरा मजा लूं।” एक यूजर ने शाहरुख से पूछ “सर आप हमें कुछ ऐसा बताना चाहेंगे जो आप चाहते हैं कि फिल्म देखने के बाद दर्शक सीखें”। इसपर किंग खान ने कहा, “फिल्म में महिला सशक्तिकरण को मजबूती से पेश किया गया है। बताया गया है कि कैसे उनकी इज्जत करें और उनके लिए खड़े हों।”
कब रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म ‘जवान’ की रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जवान का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपित और नयनतारा अहम भूमिका में हैं। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा भी नज़र आएंगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेुलूग भाषाओं में रिलीज़ होगी।
