पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। वे साल 2017 में बॉलीवुड के किंग खान के साथ फिल्म रईस (Raees) में नज़र आई थीं और फिल्म की मेन लीड हिरोइन थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने इस फिल्म और शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा किया। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधे। चैट शो के दौरान जब दर्शक रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी का नाम लेने लगे तो एक्ट्रेस ने इसपर भी रिएक्ट किया।

दरअसल, एक्ट्रेस ‘फैज इंटरनेशनल फेस्टिवल’ में रूबरू हो रही थीं। अपना अनुभव साझा करते हुए वे कहती हैं कि वे बचपन से अल्लाह से दुआ करती थीं कि एक दिन शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिले। उनकी ये दुआ कुबूल भी हुई। एक्ट्रेस ने इस दौरान यह भी बताया कि आखिर उन्हें कैसे शाहरुख संग फिल्म रईस में काम करने का मौका मिला।

बातचीत के दौरान जब शाहरुख खान की तारीफ हो रही थी, तभी तालियों की गड़गड़ाहट होने लगती है। इसी बीच पीछे से माइक पर एक आवाज आती है, जिसमें एक शख़्स कहता है कि ये तालियां अर्नब गोस्वामी के कानों तक जरूर पहुंचनी चाहिए। इस पर माहिरा खान भी रुक कर कहती हैं- सही बात है…। देखें वीडियो

ऐसे मिला शाहरुख संग काम का मौका:  माहिरा बताती हैं कि कैसे उन्हें फिल्म रईस में काम करने का मौका मिला। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें लगातार फोन आ रहे थे, जिसे वो पिक नहीं कर रही थीं। उस वक्त माहिरा अपने एक पाकिस्तानी सीरियल के प्रमोशन में जुटी हुई थीं। वह उस रोज भारत में ही थीं और अगले दिन फ्लाइट से वापस पाकिस्तान आ रही थीं। जब कई बार फोन नहीं उठाया तो उन्हें टेक्स्ट किया गया। जिसमें लिखा था- ‘बिग फिल्म, पिक अप द फोन।’

इसके बाद माहिरा ने फोन उठाया और पूछा कि क्या फिल्म है। उन्हें जब पता चला कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिल रहा है तो उस वक्त वह खुशी से फूली नहीं समाईं। बाद में उन्होंने अपने पैरेंट्स को भी खुशखबरी दी। हालांकि पहले उनके पैरेंट्स डर रहे थे कि पता नहीं बॉलीवुड फिल्म में क्या ही करेंगी, लेकिन माहिरा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि यह बड़ी फिल्म है और वह ऐसा वैसा कुछ नहीं करेंगी।