दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट शेयर कर पुष्टि की है कि वो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का हिस्सा होंगी। शनिवार को इंस्टाग्राम पर दीपिका ने शाहरुख खान का हाथ थामे एक तस्वीर पोस्ट की और एक इमोशनल नोट लिखा। उनका ये पोस्ट ‘कल्कि 2898’ के सीक्वल से बाहर होने के कुछ ही दिनों बाद आया है।
क्लोज़-अप तस्वीर में दीपिका और शाहरुख हाथ पकड़े साथ बैठे हैं। दीपिका ने याद किया कि शाहरुख ने उनके लिए पहला सबक क्या सीखा। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “लगभग 18 साल पहले ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया, वो ये था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे इसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं।”
‘कल्कि 2898’ को लेकर दीपिका ने नहीं दिया बयान
कल्कि 2898 से बाहर होने पर मेकर्स की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया था। वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक एस्क (ट्विटर) पर घोषणा किया था कि दीपिका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि दीपिका की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन या बयान सामने नहीं आया। इससे पहले वो प्रभास स्टारर Spirit फिल्म से भी बाहर हो गईं। उस वक्त कारण 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड बताई जा रही थी, हालांकि इस हालिया ‘कल्कि 2898 AD’ को लेकर कुछ पुख्ता कारण सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: बिना लाइफ जैकेट पहने पानी में कूदे थे जुबीन गर्ग, कैमरे में कैद हुआ सिंगर का आखिरी पल
दीपिका पादुकोण इस फिल्म के पहले पार्ट में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ मुख्य सितारों में से एक थीं। 2024 में रिलीज हुई इस साइंस-फिक्शन महाकाव्य का निर्देशन नाग अश्विन ने किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹1100 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: ‘पल्स चल रही थी’, पराग त्यागी ने बताया क्या हुआ था शेफाली जरीवाला के निधन वाली रात, बोले- बॉडी पूरी छोड़…
वहीं बात अगर शाहरुख खान के साथ दीपिका की फिल्म की करें तो इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है। इसमें इन दोनों के अलावा सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी हैं। दीपिका ने एटली की आगामी फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ भी नजर आने वाली हैं।