2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहे और 4 साल पूरे होने के बाद वो 2023 में आई फिल्म ‘पठान’ में नजर आए। इस फिल्म से शाहरुख खान की वापसी ने सबको हैरान कर दिया। इसके बाद उनकी फिल्म आई ‘जवान’ और ये भी ब्लॉक बस्टर रही और फिर वो ‘डंकी’ में भी नजर आए। अब शाहरुख फिल्मों में एक बार फिर से एक्टिव हैं, लेकिन जब वो ब्रेक पर थे तब भी अपने फैंस के साथ Ask Me Anything सेशन के जरिए एक्स पर फैंस से जुड़े थे।
अब एक बार शाहरुख खान ने अपने बारे में बताया कि जब वो शूटिंग नहीं कर रहे होते तो वो कुछ भी नहीं करते। हाल ही में किंग खान ने 1 मई को मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। इस दौरान खान से पूछा गया कि खाली समय में वो क्या करते हैं? “जब आप अपने घर पर होते हैं तो क्या करते हैं?” खान ने जवाब दिया, “मेरे करीबी दोस्त जानते हैं कि मैं आम तौर पर ज्यादा कुछ नहीं करता। मेरे पिता ने मुझे सिखाया, ‘जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं’।”
घर के काम करते हैं शाहरुख
उन्होंने घर पर अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा, “मैं घर के कुछ काम करता हूं, घर की सफाई में मदद करता हूं और अपने बेटे अबराम की किताबें पढ़ने और उसके आईपैड को अपडेट करने में मदद करता हूं। मैं ज्यादा काम करने, ज्यादा सोचने और ज्यादा काम करने से बचता हूं। मैं आमतौर पर मेडिटेटिव स्टेट में रहता हूं। जब मैं सेट पर नहीं होता हूं, तो मैं ईमानदारी से कुछ नहीं करता।”
शाहरुख खान एक फैमिली मैन हैं और ये उनके फैंस अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने अपने घर और परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, “जाहिर है, मैं अपने दोस्तों को खुश करता हूं, अपने बच्चों के साथ खेलता हूं, ये फिक्स है। लेकिन इसके अलावा मैं कुछ नहीं करता। और जैसा कि लोग कहते हैं, ‘माय टाइम’, मैं लेता हूं।” बता दें कि इस समिट में शाहरुख खान ने और भी ढेर सारी बातें की। उन्होंने करण जौहर की एक फिल्म के बारे में भी बताया, जिसमें उन्हें पूरी फिल्म में स्कर्ट पहनने के लिए कहा गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..