Bollywood News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले, शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। जैकी भगनानी का घर सजकर तैयार हो गया है। प्रोड्यूसर-एक्टर के घर की सजावट का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसी बीच कपल के करीबी सूत्र ने बताया है कि दोनों परिवार ने कोई इनविटेशन कार्ड नहीं भेजा है। रकुल और जैकी ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प चुना है। इसी के साथ शाहिद और कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने वीकेंड पर सॉलिड कमाई की थी हालांकि सोमवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को कोलकाता के हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब एक्टर की तबीयत बिल्कुल ठीक है। वहीं रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है। फिल्म ने चौथे दिन बहुत कम कमाई की है। लाल सलाम ने चौथे दिन करीब 1.13 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.08 करोड़ हो गया है। इसके अलावा धर्मेन्द्र ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी नातिन की शादी के मौके पर हाथ में ग्लास लिए बैठे-बैठे ही थिरकते नजर आ रहे हैं। इसी तरह की तमाम मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एम मणिकंदन के चेन्नई स्थित घर में चोरी हो गई। चोरों ने घर में रखे सोन,पैसा और तमाम कीमती चीजें चुराईं, लेकिन बड़ी बात ये है कि उन्होंने डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड लौटा दिया। बड़ी बात ये है कि इसके साथ उन्होंने एक चिट्ठी भी छोड़ी है, जिसमें चोरों ने माफी मांगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मिथुन की तबीयत खराब होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिलीप घोष हाथ में गुलाब लिए उनसे मुलाकात करते दिख रहे हैं।
‘बिग बॉस 17’ खत्म होते ही कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार को साथ में म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला। अंकिता लोखंडे को रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला और अब शो के विनर मुनव्वर फारूकी भी हिना खान के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
एक्टर श्रेयस तलपड़े को लगभग दो महीने पहले हार्ट अटैक आया था। इस खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को हिला कर रख दिया था। 14 दिसंबर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब एक्टर काम पर लौट चुके हैं और उन्होंने अपने फैंस को चाहने वालों को उनके लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रामपुर की एमपी/एमएलए अदालत ने पुलिस अधीक्षक को अभिनेत्री से नेता बनी जया प्रदा को गिरफ्तार कर 27 फरवरी को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व सांसद के खिलाफ सातवीं बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह सोमवार को सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंचीं।
सुल्तानपुर में एक्ट्रेस और सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मिला है। शव उनके घर में पंखे से फंदे पर लटका था।
एक्ट्रेस सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ऐ मेरे वतन' का मोशन पोस्ट रिलीज हुआ है। इसमें एक्ट्रेसं उषा का किरदार निभा रही हैं, जो रेडियो के जरिए देश को ब्रिटिश राज के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की सुपर स्टार दीपिका पादुकोण डेविड बेकहम, दुआ लीपा और केट ब्लैंचेट के साथ '77 वें बाफ्टा' पुरस्कार में स्टेज शेयर करती नजर आएंगी।
श्रेयस को 14 दिसंबर 2024 को दिल का दौरा पड़ा था, इस दौरान वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। हालांकि, सही समय पर इलाज मिलने से उनकी सेहत में सुधार हुआ। अब एक्टर काम पर लौट चुके हैं।
मिथुन ने अस्पताल से छुट्टी मिने के बाद मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि जब वह स्थिर हो गए, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके फटकार लगाई थी।
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत की है। जैकलीन ने ईमेल भेजकर दावा किया कि उन्हें सुकेश परेशान कर रहा है, धमकी दे रहा है। एक्ट्रेस ने एफआईआर करने की अपील की है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले, शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। जैकी भगनानी का घर सजकर तैयार हो गया है। प्रोड्यूसर-एक्टर के घर की सजावट का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसी बीच कपल के करीबी सूत्र ने बताया है कि दोनों परिवार ने कोई इनविटेशन कार्ड नहीं भेजा है। रकुल और जैकी ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प चुना है।
शाहिद और कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने वीकेंड पर सॉलिड कमाई की थी हालांकि सोमवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।