पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरऔर मौजूदा टीम सिलेक्टर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के घर शहनाई गूंजी। उनकी पहली बेटी अक्सा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) आखिरकार शादी के बंधन में बंध गईं। उनकी सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी का निकाह 30 दिसंबर को कराची में एक शानदार आयोजन में नसीर नासिर खान के साथ हुआ।

अफरीदी के घर इस आयोजन में उनके होने वाले दामाद और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शामिल हुए। शादी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शादी समारोह का पहला वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरीदी और शाहीन एक साथ खड़े हैं। मौलवी नासिर को निकाह पढ़वाते हुए नजर आ रहे हैं। शाहिद अफरीदी के बड़े दामाद का नाम नसीर नासिर खान है। सबसे बड़ी बेटी अक्सा की नसीर नासिर खान से शादी हुई है। इससे पहले शादी का कार्ड वायरल हुआ था। अक्सा का निकाह कराची में हुआ। शादी समारोह में शाहिद के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। अक्शा के निकाह के बाद अब भव्य रिसेप्शन किया जाएगा।

शादी में शाहीन अफरीदीभी हुए शामिल

वीडियो में शाहिद के होने वाले दूसरे दामाद शाहीन शाह अफरीदी को भी फ्रेम में देखा जा सकता है। शाहीन शाह अफरीदी, जल्द ही शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा शाहिद से शादी करेंगे। हाल ही में शाहिद की दूसरी बेटी अंशा के साथ शाहीन की शादी की खबरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन और अंशा का निकाह समारोह पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन के शुरू होने से पहले 3 फरवरी को कराची में आदिवासी परंपराओं के अनुसार होगा।

शाहिद को हाल ही में टीम का चीफ चुना गया

बता दें कि शाहिद अफरीदी को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है। उन्हें रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी मिली है। रमीज की जगह नजम सेठी अचानक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया नियुक्त हुए हैं। वहीं शाहिद के परिवार की बात करें तो शाहिद की 5 बेटियां हैं। उनके नाम अंशा आफरीदी, अक्शा अफरीदी, असमारा आफरीदी, अज्वा आफरीदी और अरवा आफरीदी है। सबसे बड़ी बेटी का नाम अंशा है। उनकी शादी शाहीन अफरीदी से होगी। अंशा के बाद अक्शा का नंबर आता है। अक्शा का निकाह नसीर नासिर खान के साथ हुआ है।