बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख ने बीते दिन 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अपने इस बर्थडे को ‘बादशाह’ ने बेहद ही सादगी के साथ मनाया और अपने परिवार के साथ केक काटते हुए दिखाई दिए थे, जिसकी तस्वीरें उनकी वाइफ गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की थी। इसके साथ ही किंग खान ने अपने जन्मदिन पर मुंबई में एक स्पेशल इवेंट भी अटेंड किया, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की।
इस मेगा इवेंट में शाहरुख खान ने फैंस संग इंटरैक्शन किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए। साथ ही अपनी ही कई मूवी के गानों पर डांस किया और स्टेज पर अपना सिग्नेचर स्टेप भी किया।
बच्चों की लड़ाई में किसका साथ देंगे किंग
फैन इंटरैक्शन के दौरान एक शख्स ने किंग खान से सवाल किया कि आर्यन, सुहाना और अबराम में अगर इन तीनों की लड़ाई होती है, किसी चीज के लिए तो आप किसी साइड से होते हो। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि वैसे होती नहीं है उनकी। ये बहुत अजीब सी बात है, दया है। माशाल्लाह आज तक लड़ाई हुई नहीं है उनकी और हो भी न, वरना प्रॉपर्टी के बंटवारे में बड़ी प्रॉब्लम होगी।
इसके बाद किंग खान ने कहा कि मैं सुहाना की साइड लूंगा, क्योंकि लड़कियां ठीक हैं। मुझे वो पसंद हैं, लेकिन लड़कों के शरीर पर बाल होते हैं। मुझे लड़कियां सुंदर और प्यारी लगती हैं। स्ट्रांग लगती हैं। इसलिए मैं सुहाना का सपोर्ट करूंगा, क्योंकि उसकी तरफ ताकत होगी और मैं पूरी मजबूती के साथ उसका समर्थन करूंगा। किंग का ये जवाब सुनकर लोग हंसने लगे।
परिवार से क्या सीखते हैं शाहरुख खान
इसके बाद एक शख्स ने सवाल किया कि ऐसी कौन सी चीज है, जिसे वो अपने परिवार से सीखते हैं और उसे अपने काम के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं। इसके जवाब में किंग कहते हैं कि मैंने आज ही दोपहर मैं लेट उठा, क्योंकि रात को हम लोग डिनर पर थे। फिर जब मैं उठा, तो सबसे पहले मुझे मेरे छोटे बेटे के साथ वक्त गुजारना पड़ा, उसकी कुछ प्रॉब्लम थी। उसका आईपैड ठीक नहीं चल रहा था, फिर उसे ठीक किया। इसके बाद मेरी बेटी की दूसरी प्रॉब्लम चल रही थी।

कुछ कपड़े थे जो उसको ठीक नहीं आ रहे थे, उनकी फिटिंग खराब हो गई। फिर मेरे बड़े बेटे की। तो मैंने अपने परिवार से सीखा कि जितने बच्चे होते हैं, उतना पेशेंस आता है और ये चीज मुझे काम के समय भी काम आती है।
बता दें कि ‘फौजी 2’ के मेकर्स ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर इस शो का ट्रेलर रिलीज किया है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।