बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के वंतारा दौरे पर पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर में स्थित अनंत अंबानी के रेस्क्यू सेंटर का दौरा किया। ये वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर 3500 एकड़ में फैला हुआ है। इस रेस्क्यू सेंटर में वो जानवर भी हैं जिनपर एसिड अटैक हुआ है। अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने पीएम मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए उनकी और अनंत अंबानी की तारीफ की है।
शाहरुख खान ने री-ट्वीट करते हुए लिखा है, ”जानवर प्यार के हकदार हैं, उन्हें केयर और प्रोटेक्शन चाहिए… उनके स्वास्थ्य के लिए और हमारे प्लैनेट के लिए। पीएम नरेंद्र मोदी की वंतारा मौजूदगी, ये दिखाती है कि ये कितना जरूरी है। किसी का दिल कितना साफ ये इस बात से पता चलता है कि वो जानवरों से कितना प्यार करता है। वंतारा और अनंत का जानवरों को आश्रय देने का नेक काम सराहनीय है। इसे ऐसे ही जारी रखो, बेटा!
पीएम मोदी ने वंतारा दौरे की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि उन्होंने वहाँ एक हाथी देखा, जो एसिड अटैक का शिकार हुआ था। उसका बेहतरीन इलाज किया गया था। वहाँ ऐसे कई और हाथी भी थे, जिन्हें जानबूझकर अंधा कर दिया गया था, और दुखद बात यह थी कि यह क्रूरता उनके ही महावतों ने की थी। उन्होंने एक और हाथी का ज़िक्र किया, जो तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया था। इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, “आखिर लोग इतने लापरवाह और निर्दयी कैसे हो सकते हैं? हमें इस गैरजिम्मेदार व्यवहार को खत्म करना होगा और जानवरों के प्रति दयालुता को प्राथमिकता देनी होगी।”