Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। ये उनकी इस साल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘पठान’ और ‘जवान’ ने मिलकर 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ऐसे में अब ‘डंकी’ से भी लोगों को काफी उम्मीदें और तीन दिनों में अब ये 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर चुकी है। इसी बीच किंग खान की नेट वर्थ की चर्चा शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 13 सालों में एक्टर की नेट वर्थ में 5000 करोड़ का इजाफा देखने के लिए मिला है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सबके कान खड़े हो गए हैं।

शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि वो अकूत संपत्ति के मालिक हैं और पिछले एक दशक में उनकी नेट वर्थ में 300 फीसदी से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया है। वो बिजनेस, फिल्में और ब्रैंड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। कुल संपत्ति के मामले में वो सलमान खान और आमिर खान से भी आगे हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि वो तीनों खानों में सबसे ज्यादा अमीर हैं।

13 सालों में बढ़ी चार गुना से ज्यादा कमाई

कोईमोई की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की मौजूदा नेट वर्थ 6300 करोड़ रुपए है। बिजनेस टाइम्स के अनुसार बताया जा रहा है कि साल 2010 में किंग खान की नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपए थी। उस वक्त वो महज 10 मिनट की डांस परफॉर्मेंस के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज करते थे और अब बताया जा रहा है कि वो आज 8 से 10 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं। ऐसे में अब अगर 2010 से 2023 की तुलना की जाए तो पिछले 13 सालों में आप देख सकते हैं कि किंग खान की नेट वर्थ में 320 फीसदी का इजाफा हुआ है। ये 1500 करोड़ का 4.2 गुना है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि 2010 में वो एक ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए 7 करोड़ रुपए लेते थे और 10-12 करोड़ एक फिल्म के लिए चार्ज करते थे। वहीं, उनका रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट 650 करोड़ रुपए था।

2023 में दो फिल्मों से कमाए 400 करोड़

शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने दो फिल्मों से ही 400 करोड़ रुपए कमा लिए। ‘पठान’ और ‘जवान’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया वहीं, इससे एक्टर ने 400 करोड़ की कमाई की। किंग खान ने केवल ‘पठान’ से ही 200 करोड़ कमा लिए थे और ‘जवान’ से भी लगभग उन्होंने इतनी ही फीस ली थी। फिल्मों के अलावा एक्टर की कमाई को लेकर बताया जा रहा है कि वो हर दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। उनकी ये रकम ब्रैंड एंडोर्समेंट, डील्स, शोज, फिल्में और अन्य बिजनेस से मिलती है।

इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान की सबसे एक्सपेंसिव चीजों में उनका मुंबई वाला घर मन्नत है। इसकी कीमत को लेकर बताया जाता है कि ये करीब 200 करोड़ रुपए का है। उनका घर अंदर से काफी लग्जरी है, जिसका इंटीरियर डिजाइन खुद उनकी वाइफ गौरी खान ने किया है।