Shah Rukh Khan’s Net Worth: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, और वो असल मायनों में भी किंग हैं क्योंकि उनका रहन सहन किसी राजा से कम नहीं है, उनके पास मन्नत जैसा महल और गौरी जैसी क्वीन भी है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शाहरुख खान की नेट वर्थ क्या है? शाहरुख खान कितने अरब की संपत्ति के मालिक हैं और शाहरुख खान अमिताभ बच्चन में कौन ज्यादा अमीर है?

शाहरुख खान की नेट वर्थ

शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग के मामले में ही नहीं कमाई के मामले में भी टॉप पर हैं। 30 साल से ज्यादा लंबे करियर में शाहरुख खान ने काफी नेम फेम और दौलत कमाई है। शाहरुख खान 735 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। यानी कि उनकी संपत्ति 6010 करोड़ रुपये है। शाहरुख खान की सैलरी 240 करोड़ से ज्यादा है, और हर महीने एक्टर 12 करोड़ की कमाई करते हैं। शाहरुख खान ने ये संपत्ति सिर्फ फिल्मों में काम करके नहीं बल्कि एड करके और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत फिल्में और वेब सीरीज प्रोड्यूस करके भी कमाए हैं। उम्मीद है कि साल 2025 तक शाहरुख खान की कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है।

शाहरुख खान की फीस

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने 30 साल से ज्यादा के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्मों के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।

शाहरुख खान की संपत्ति

शाहरुख खान की मुंबई में मन्नत समेत कई प्रॉपर्टी है, अलीबाग में शाहरुख खान का फॉर्म हाउस भी है, जहां अक्सर किंग खान पार्टी करते हैं। 20000 स्क्वॉयर मीटर में फैला ये फॉर्म हाउस देजा वू फॉर्म्स पर बना है।

मन्नत देश के सबसे महंगे घरों में से है एक

वहीं मन्नत की कीमत तकरीबन 250 करोड़ रुपये है। मुंबई घूमने जाने वाले लोग इसे देखने जरूर जाते हैं। ये सी फेसिंग बंगला है जिसमें 6 फ्लोर हैं। इस घर में लाइब्रेरी है, शाहरुख का ऑफिस है बच्चों के लिए खास कमरा है और स्विमिंग पूल भी है। गौरी खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस घर को सेट करने में उन्हें 10 साल लग गए।

दिल्ली में है शाहरुख खान का घर

शाहरुख खान का दिल्ली में भी घर है। दिल्ली में शाहरुख खान पले बढ़े हैं इसलिए एक्टर का दिल्ली से खास अटैचमेंट है। यहां वाला घर गौरी खान ने डिजाइन किया है, ये घर साउथ दिल्ली में है।

दुबई में है शाहरुख खान का आलीशन घर जन्नत

किंग खान का दुबई से खास प्रेम है, वो दुबई के ब्रैंड एंबेसडर भी हैं। दुबई के जुमेराह बीच पर शाहरुख खान का एक आलीशान मकान है, जिसकी कीमत 18 करोड़ से ज्यादा की है।

शाहरुख खान की उम्र, हाइट और नेशनैलिटी

शाहरुख खान की लंबाई 5 फीट 7 इंच यानी कि 169 सेंटीमीटर है। 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में पैदा हुए शाहरुख खान की उम्र 57 है। शाहरुख खान के पास भारत की नागरिकता है।

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन में कौन है ज्यादा अमीर?

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की तुलना की जाए तो किंग खान शहंशाह से काफी ज्यादा अमीर हैं। अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 3390 करोड़ रुपये है। अमिताभ हर महीने 5 करोड़ की कमाई करते हैं, वहीं उनकी सैलरी 60 करोड़ के आस-पास है। अमिताभ बच्चन की हाइट 6 फीट 2 इंच है। 11 अक्टूबर 1942 को पैदा हुए अमिताभ बच्चन 80 साल के हैं।