शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘पठान’ की तरह दर्शकों को इस फिल्म से भी उम्मीदें हैं। ‘जवान’ ने रिलीज से पहले ही बंपर कमाई करना शुरू कर दिया है। फिल्म के म्यूजिक के राइट्स को टी-सीरीज ने 36 करोड़ में खरीद लिए हैं। इस जबरदस्त डील के साथ फिल्म ने पिछली कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
ये फिल्म शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होने वाली है। ‘पठान’ के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शाहरुख की ये फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। जिसमें इमोशन, एक्शन और फुल ऑन एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म जवान में शाहरुख खान को डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी हैं। दोनों दमदार एक्टर इस फिल्म में एक दूसरे को आमने-सामने की टक्कर देने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म मे शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण,साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि नजर आने वाले हैं।
लीक हुई थी ‘जवान’ की जानकारी
फिल्म के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर से उन यूजर्स की डिटेल जैसे आईपी एड्रेस और फोन नंबर आदि मांगे थे, जो जवान के क्लिप्स शेयर कर रहे थे।
कोर्ट ने पहले यूट्यूब, ट्विटर और रेडिट को फिल्म के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक मुकदमे के बाद फिल्म का कंटेंट और क्लिप के प्रसारण को तुरंत ब्लॉक करने और हटाने का निर्देश दिया था।
इस फिल्म से पहले आई शाहरुख की ‘पठान’ उनके लिए लकी साबित हुई है। बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने 4 साल बाद वापसी की थी और उनकी फिल्म सुपरहिट हुई। ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया।