बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे, तभी से हंगामा मचा हुआ है। कुछ लोग किंग खान की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उनका मजाक उड़ा रहे हैं। अब एक और वजह है जिसकी वजह से किंग खान ट्रेंड में हैं।
सोशल मीडिया पर किंग खान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो वैष्णो देवी से मुंबई लौट रहे हैं, इस वीडियो में शाहरुख ने मास्क और हुडी से अपना चेहरा छिपाया हुआ है।
लोग किंग खान का ये लुक देखकर हैरान हैं लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि आखिर शाहरुख ने अपना चेहरा क्यों छिपाया है, कोई उनकी तुलना राज कुंद्रा से कर रहा है तो कोई पूछ रहा है कि वैष्णो देवी से लौटते वक्त चेहरा छिपाने का क्या मतलब है।
शाहरुख की वायरल फोटो
इससे पहले शाहरुख खान की एक तस्वीर वैष्णो देवी से वायरल हुई थी जिसमें वो टीका लगाए नजर आ रहे थे, ये तस्वीर वैष्णो देवी दर्शन के बाद की थी।

शाहरुख खान की फिल्में
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म जीरो 2018 में आई थी, यह फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद शाहरुख खान ब्रह्मास्त्र, लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में कैमियो करते नजर आए थे। अब उनकी मेन लीड वाली फिल्म पठान है। जो 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं। शाहरुख के पास साउथ डायरेक्टर एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ भी है। इसके अलावा एसआरके सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी कैमियो करते दिखेंगे।