बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। अभिनेता एक साथ कई बिग बजट फिल्मों में दिखाई देंगे। इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शाहरुख अपने बेटों आर्यन खान और अबराम खान के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। किंग खान के साथ यहां उनके एक फैन ने सेल्फी लेने के लिए मिसबिहेव किया तो उनका बचाव करते हुए आर्यन खान भड़क गए।

जबरदस्ती फ़ोटो लेने पर भड़के शाहरुख खान

विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख का यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन और अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। लेकिन शाहरुख एक शख्स पर गुस्सा हो गए।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं एक फैन सेल्फी लेने के लिए शाहरुख खान के करीब आकर उनका हाथ पकड़ लेता है। वह जबरदस्ती उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसे देख किंग खान भड़क जाते हैं। ऐसे में आर्यन आगे आकर अपने पिता को प्रोटेक्ट करते हैं।

आर्यन की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

आर्यन खान का रिएक्शन देखकर लोग सोशल मीडिया पर आर्यन की खूब तारीफ कर रहे हैं। मधुर नाम के यूजर ने लिखा कि आर्यन का रिएक्शन देख मैं उनका फैन हो गया। श्वेता नाम के यूजर ने लिखा कि बेटा प्रोटेक्टिव है। आरुषी नाम की यूजर ने लिखा कि मेरा दिल आर्यन पर आया उसने बस शाहरुख को कंट्रोल किया। मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि जब आदमी शाहरुख के पास पहुंचा तो अबराम डर गया, लोग पर्सनल स्पेस का मतलब कब समझेंगे।

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने तापसी पन्नू के साथ फिल्म का एक शेड्यूल पूरा किया है और भारत लौट आए हैं।

फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो लीक भी हुए हैंइसके अलावा वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ पठान की शूटिंग कर रहे हैं। और एक्टर ‘जवान’ में भी दिखाई देंगे।