बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बच्चे करियर शुरू करने से पहले काफी फैन फॉलोइंग बटोर चुके हैं साथ ही खूब चर्चाओं में भी रहते हैं। बेटी सुहाना खान की एक-एक तस्वीर शेयर करते ही मिनटों में वायरल हो जाती है। ऐसा ही कुछ अब देखने को मिल रहा है।

सुहाना खान ने लाल साड़ी पहने अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सुहाना का ये अंदाज खूब वायरल हो रहा है। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साथ सेलेब्स भी उनके इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं।

मनीष फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने भी इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना की ये तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए मनीष ने कैप्शन में लिखा: “S U H A N A”। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरी खान ने लिखा: “रेड इट इज !!!!!! लव द वाइब मनीष।”

तस्वीर में सुहाना को मनीष मल्होत्रा ​​​​की लाल डिजाइनर साड़ी पहने देखा जा सकता है। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स और हरे रंग की बिंदी के साथ अपने लुक को स्टाइल किया। यही तस्वीर सुहाना ने अपने-अपने अकाउंट पर भी शेयर की थी। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, चंकी पांडे की पत्नी और अनन्या की मां भावना पांडे ने लिखा: शादार संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया ने लिखा: “यू ब्यूटी,” दिल के इमोजी के साथ।

आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए सुहाना आर्यन: सुहाना खान ने इस साल आईपीएल नीलामी में अपने भाई आर्यन खान के साथ बेंगलुरु में शिरकत की। दोनों ने अपने पिता शाहरुख खान का प्रतिनिधित्व किया, जो टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। इस इवेंट से सुहाना खान और आर्यन खान की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।

क्या कर रही हैं सुहाना: जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुहाना खान को अभी बॉलीवुड में डेब्यू करना बाकी है। सुहाना खान ने इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की छात्रा थीं। इससे पहले, उन्होंने कई थिएटर शो और द ग्रे पार्ट ऑफ़ ब्लू नामक एक शॉर्ट फिल्म में भी अभिनय किया। सुहाना खान के दो भाई हैं, आर्यन खान और अबराम खान।