मुंबई। बॉलीवुड ‘किंग’ शाहरूख खान की मानें तो लोकप्रियता के मामले में जब लोग उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। वह इसे अपनी तारीफ के तौर पर लेते हैं।
वहीं शाहरुख का इस बारे में कहना है कि यह तुलना अजीब है क्योंकि उनका और मोदी का दोनों के कार्यक्षेत्र काफी अलग है।
इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त है। उनकी फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।