बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस के घर पर एनसीबी की टीम ने छापा मारा था, साथ ही मामले के बारे में उनसे पूछताछ भी की थी। इससे इतर अनन्या पांडे बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड हैं। एक्टर के परिवार के वह इतनी नजदीक हैं कि अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान को दूसरे पिता बताया था, साथ ही उनके साथ अपनी बॉन्डिंग भी साझा की थी।

शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए अनन्या पांडे ने एशियन एज को दिये इंटरव्यू में कहा था, “वह मेरे दूसरे पिता की तरह हैं। वह मेरी बेस्ट फ्रेंड के पापा हैं, इलिए हम अकसर उनके साथ आईपीएल मैच देखने भी जाते थे। इंडस्ट्री में केवल सुहाना खान और शनाया कपूर ही मेरी खास दोस्त हैं और हम एक-दूसरे से हर चीज साझा करते हैं।”

शाहरुख खान संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करे हुए अनन्या पांडे ने कहा था, “हमने कई अजीब चीजें की हैं। शाहरुख सर अकसर हमारा उत्साह बढ़ाते थे और हमें प्रेरित भी करते थे। वह हमारे साथ फोटोशूट करते थे, हमारा वीडियो बनाकर हमें बिल्कुल बेस्ट एक्टर जैसा महसूस कराते थे। वह उन वीडियो को दूसरों को दिखाते थे और कहते थे, ‘देखो, इन्होंने क्या किया।”

बता दें कि अनन्या पांडे और सुहाना खान के अलावा शाहरुख खान और चंकी पांडे की दोस्ती भी काफी अच्छी है। एक रिएलिटी शो के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि वह हमेशा ही चंकी पांडे के आभारी रहेंगे। दरअसल, शाहरुख खान ने बताया था कि जब वह मुंबई आए थे तो चंकी पांडे ने ही उन्हें रहने के लिए जगह दी थी।

शाहरुख खान ने शो में बताया था कि चंकी पांडे 80s के दौरान काफी लोकप्रिय अभिनेता थे। अपने काम और अंदाज से उन्होंने इंडस्ट्री में खूब पहचान बनाई थी। ऐसे में शुरुआती दिनों में चंकी पांडे ने शाहरुख खान को सहारा देने के साथ-साथ उन्हें इंडस्ट्री के कई दोस्तों से भी मिलवाया था।