अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने अपने दोस्त आनंद पंडित की रियल एस्टेट कंपनी में बड़ा निवेश किया है। SRK ने श्री लोटस डिवेलपर्स एंड रियल्टी नाम की रियल एस्टेट कंपनी में 10.1 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हैं वहीं अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये लगाए हैं। यह कंपनी आनंद पंडित की है, जो फिल्म निर्माता भी हैं।

Economic Times के अनुसार, इस कंपनी को IPO (Initial Public Offering) के लिए SEBI ने हरी झंडी दे दी है। ये कंपनी फायदे में है इससे पहले, दिसंबर में कंपनी ने 150 रुपये प्रति शेयर की दर से 400 करोड़ रुपये जुटाए थे।

शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 6.75 लाख शेयर 10.1 करोड़ रुपये में खरीदे, वहीं अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये का निवेश किया।

‘आपका पूरा खाना ही…’, जब बकरीद पर स्वरा भास्कर ने शाकाहारियों पर साधा था निशाना: गायों को जबरन प्रेग्नेंट करके…

हाल ही में आनंद पंडित ने SCREEN से बात करते हुए अपनी रियल एस्टेट कंपनी के बारे में बताया और कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म त्रिशूल से प्रेरणा मिली थी।

उन्होंने कहा, “मैं अमिताभ बच्चन की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। उनकी फिल्म त्रिशूल ने मुझे बहुत प्रेरित किया और मुझे अहमदाबाद छोड़कर मुंबई आने की हिम्मत दी। मैं भी शांति कंस्ट्रक्शन कंपनी जैसा कुछ शुरू करना चाहता था, और आज मेरे पास लोटस डिवेलपर्स है। उनके किरदार विजय ने मुझे प्रेरित किया और मैं आज जो कुछ भी हूं, वो बच्चन साहब की वजह से है।”

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 2013 में बच्चन साहब के बंगले जलसा के बगल वाला प्लॉट 50 करोड़ रुपये में खरीदा था और जब बच्चन साहब को अपनी प्रॉपर्टी बढ़ानी थी, तब उन्होंने वो प्रॉपर्टी उन्हें बेच दी।

‘नस काट ले’, जब शाहरुख खान से बात करने के लिए वामिका गब्बी के भाई ने दिया था सुझाव, खुद मिलने आए थे SRK

आनंद पंडित ने कहा, “मैं एक ऐसा फैन था जो उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ और किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि मैं उनका पड़ोसी बन गया। फिर मैंने वो बंगला उन्हें बेच दिया और तभी से हमारी दोस्ती गहरी हो गई।”

आनंद के बर्थडे पार्टी में शाहरुख ने मजाक करते हुए कहा था कि यह बिजनेसमैन मुंबई के बड़े हिस्से का मालिक है।

शाहरुख ने मजाक में कहा, “रात को 12-1 बजे वो मेरे पास आता है और हम जुहू में घूमते हैं। वो मुझे नहीं बताता कि ‘ये मेरी बिल्डिंग है, वो मेरी बिल्डिंग है।’ बल्कि वो कहता है कि इन दो-तीन बिल्डिंग्स को छोड़कर बाकी सब उसकी हैं। हमारी सैर आसान हो जाती है।”

जिस ‘शापित’ बंगले ने बनाया सुपरस्टार, उसी ने कर दिया बर्बाद? राजेश खन्ना ने 3.5 लाख में इस हिट एक्टर से खरीदा था ‘भूत बंगला’ | CineGram

शाहरुख और बच्चन मुंबई में शानदार बंगलों में रहते हैं, जो अब मशहूर टूरिस्ट स्पॉट बन चुके हैं। दोनों के पास देशभर में कई प्रॉपर्टीज़ भी हैं।