बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान कई हिट फिल्मों में नजर आए। लेकिन कई बार वह अपनी फिल्मों से इतर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे थे। एक बार तो उन्होंने भरी महफिल में ही समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का मजाक उड़ा दिया था और कहा था कि उनकी आंखों में मुझे दरिंदगी नजर आती है। उनके इस मजाक का अमर सिंह ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

शाहरुख खान और सैफ अली खान अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने सपा नेता का मजाक उड़ाते हुए कहा था, “मुझे उनकी आंखों में दरिंदगी नजर आती है।” उनके इस मजाक पर जहां बॉलीवुड कलाकार हंसने लगे थे तो वहीं अमर सिंह बुरी तरह से भड़क गए थे। रेडिफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख की बात का जवाब दिया था।

अमर सिंह ने इंटरव्यू में कहा था, “मुझे मेरी आंखों से जयादा शाहरुख खान की भाषा में दरिंदगी नजर आती है। मैं भी किसी दिन सबके सामने उनका अपमान करूंगा और फिर माफी मांगते हुए कहूंगा कि ये तो यूं ही मजाक में कहा गया है।” बता दें कि शाहरुख खान और अमर सिंह के बीच उपजा यह विवाद यहीं नहीं थमा था।

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता के कई समर्थक शाहरुख खान के बाहर पहुंच गए थे और प्रदर्शन करने लगे थे। उस वक्त सुहाना खान की उम्र केवल छह साल थी। इस बारे में बात करते हुए शाहरुख ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुझे अपनी फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी और तुरंत ही घर भागना पड़ा था, क्योंकि मेरी छह साल की बच्ची वहां रो रही थी।”

शाहरुख खान इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “लोग मेरे घर के बाहर खड़े होकर चीख रहे थे, चिल्ला रहे थे। मेरा आठ साल का बेटा आर्यन उस वक्त भले ही न रो रहा हो, लेकिन उसे घर में ही रहने के लिए कहा गया था, जिससे कोई उसपर उल्टी-सीधी चीज न फेंक दे।” बता दें कि इसके अलावा जी अवॉर्ड फंक्शन में भी शाहरुख खान और अमर सिंह के बीच विवाद हो गया था।