साल 2000 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और चंद्रचूड़ सिंह की फिल्म ‘जोश’ को लेकर आज हम आपको एक दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं, जो खुद फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने शेयर किया है।

मंसूर खान इस फिल्म के लिए तीन बड़े सितारों को लेना चाहते थे- मैक्स के लिए शाहरुख खान, राहुल शर्मा के लिए आमिर खान, और शर्ली के रोल के लिए काजोल। उन्होंने मैक्स का किरदार खासतौर पर शाहरुख को ध्यान में रखकर लिखा था, जबकि राहुल का रोल आमिर के लिए।

जब मंसूर ने स्क्रिप्ट आमिर को सुनाई, तो आमिर को लगा कि मैक्स का रोल उनके लिए है। उन्हें किरदार इतना पसंद आया कि अगले ही दिन वो चेन-वेन पहनकर डायरेक्टर से मिलने पहुंच गए, मानो शूटिंग शुरू करने ही वाले हों।

‘मैं तुम्हें फेल होते देखना पसंद करूंगा’, जब अमृता सुभाष पर भड़के थे नसीरुद्दीन शाह: ‘तुम्हें रोना पसंद है तो…’

मंसूर खान इस बात से परेशान हो गए क्योंकि उनकी योजना थी कि आमिर को सेकेंड लीड राहुल शर्मा का किरदार दिया जाए। फिर वो शाहरुख से मिलने पहुंचे। शाहरुख को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और उन्होंने खुद मैक्स के किरदार को लेकर कई आइडियाज भी शेयर किए।

मंसूर ने शाहरुख से पूछा कि अगर मैक्स का रोल तुम्हें नहीं मिला तो? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि अगर मैक्स का रोल नहीं मिलेगा, तो मैं ये फिल्म नहीं करूंगा।

मंसूर खान तो चाहते ही थे कि शाहरुख मैक्स बनें, इसलिए वो सीधे आमिर के पास पहुंचे और कहा– “मैं मैक्स का रोल शाहरुख को दे रहा हूं। तुम राहुल का किरदार कर लो।” ये सुनते ही आमिर ने कहा– “नहीं, तब मैं ये फिल्म नहीं करूंगा।”

‘हू द हेल आर यू’, जब करीना कपूर ने सरेआम दीया मिर्जा से चीखकर की थी बात: तुम होती कौन हो?

आख़िरकार, मंसूर खान ने मैक्स के रोल के लिए शाहरुख और राहुल के रोल के लिए चंद्रचूड़ सिंह को कास्ट किया।

लेकिन किस्सा यहीं खत्म नहीं होता।

मंसूर चाहते थे कि शर्ली – यानि मैक्स की बहन का रोल काजोल निभाएं। लेकिन स्क्रिप्ट सुनने के बाद काजोल ने मंसूर से कहा कि मैक्स का रोल मुझे दो, इसे फीमेल रोल बना दो। मंसूर इसके लिए तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने शर्ली के रोल के लिए ऐश्वर्या राय से संपर्क किया।

मंसूर को लग रहा था कि शायद ऐश्वर्या इस रोल के लिए मना कर दें, क्योंकि उन्हें शाहरुख की बहन का रोल करना था। लेकिन ऐश ने रोल स्वीकार कर लिया- और इस तरह बनी जोश।

‘कुर्सी है, तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं’ मणिपुर हिंसा पर नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर कसा तंज

फिल्म जोश 9 जून 2000 को रिलीज़ हुई थी, और अब इसकी रिलीज़ को 25 साल हो चुके हैं। 16 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 17.83 करोड़ का कलेक्शन किया। भले ही बॉक्स ऑफिस पर ये एवरेज रही हो, लेकिन इसकी कहानी और एक्टिंग को काफी सराहा गया।

यह फिल्म 1961 की हॉलीवुड क्लासिक West Side Story से प्रेरित थी।

यहां देखें हाउसफुल 5 का रिव्यू