इस वक्त की सबसे विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस वक्त सिनेमाघरों में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। तमाम जगहों पर फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में इसे बैन कर दिया गया है तो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इसे टैक्सफ्री कर दिया गया है। विरोध के बावजूद फिल्म का प्रदर्शन तारीफ के काबिल है। ‘द केरल स्टोरी’ को बॉलीवुड के तमाम सितारों का भी समर्थन मिल रहा है। शबाना आजमी ने भी फिल्म का जिक्र करते हुए उस वक्त को याद किया जब लोगों ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार किया था। एक्ट्रेस के ट्वीट पर कंगना रनौत ने उन्हें याद दिलाया कि लोगों ने क्यों आमिर की फिल्म का विरोध किया था।
शबाना आजमी का ट्वीट
दरअसल शबाना आजमी ने ट्वीट में लिखा,”जो लोग The Kerala Story को बैन करने की बात कर रहे हैं, वह उतने ही गलत है जितने आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chadha को बैन करना चाहते थे। एक बार जब फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट से पास हो जाए तो किसी को भी ज्यादा संवैधानिक अधिकारी बनने का अधिकार नहीं है।”
कंगना ने बताया आमिर की फिल्म का बहिष्कार करने का कारण
शबाना आजमी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा,”यह एक बहुत ही वैलिड प्वाइट है सिवाय इस तथ्य के कि किसी ने भी Laal Singh Chadha पर बैन लगाने के लिए नहीं कहा लोग कई कारणों से इसे देखना नहीं चाहते थे।प्रमुख कारण यह था कि यह एक बहुत लोकप्रिय पुरानी हॉलीवुड क्लासिक का रीमेक था जिसे ज्यादातर लोग पहले ही देख चुके थे …”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
शबाना आजमी के ट्वीट पर कंगना रनौत के जवाब पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। डॉक्टर जी खान ने लिखा,”सही कहा कंगना लेकिन ऐसा नहीं है कि यह एक रीमेक है और लोगों को कहानी पता थी कि कई रीमेक ने अतीत में लाखों कमाए मुझे लगता है कि एलएससी में कुछ कमी थी।”
वहीं कुछ लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि उनकी फिल्म ‘धाकड़’ भी Tomb Rider की रीमेक थी और बहुत बुरी तरह पिट गई। KRUX नाम के यूजर ने लिखा,”कंगना, फिर भी एलएससी को लोगों ने ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ से अधिक देखा है और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के भारी बजट के साथ आपकी सारी फिल्मों से अधिक कमाई की है।”