बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।
इसी बीच अक्षय कुमार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए। जो लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। एक्टर ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों पीएम मोदी से आम खाने वाला सवाल किया था। साथ उन्होंने अपनी नागरिकता पर उठाए जाने वाले सवालों पर भी चुप्पी तोड़ी है।
नरेंद्र मोदी से पूछे गए आम वाले सवाल पर एक्टर ने दी सफाई
दरअसल अक्षय कुमार ने हाल ही में टीवी चैनल आजतक को इंटरव्यू दिया है। जहां एंकर सुधीर चौधरी ने एक्टर से पहला सवाल उनके पीएम मोदी के लिए गए इंटरव्यू से ही उठाया। उन्होंने एक्टर से पूछा कि ‘क्या आपको आम खाना पसंद है और आप आम चूसकर खाते हैं या फिर काटकर?’ बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2019 में पीएम मोदी यही सवाल किया था। जिसपर वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। हालांकि यह सवाल सुनते ही अक्षय कुमार ने एंकर से कहा कि ‘मैं आम खाता हूं। मुझे आम खाना पसंद है। प्रधानमंत्री साहब से मैंने यह सवाल किया था, आपने मेरे से कर लिया। सीधा सवाल नहीं किया आपने ये घुमाकर किया है।’
मैंने साधारण सवाल किया था- अक्षय
एक्टर ने आगे कहा कि ‘यह सवाल आपका मेरे दिल तक नहीं बल्कि दिमाग तक गया है। मैं मजे से आम खाता हूं। इस पर एक्टर से सवला पूछा गया कि पीएम मोदी से जब आपने आम खाने को लेकर मामूली सा यह सवाल पूछा था तो इसकी काफी चर्चा हुई थी? इस पर एक्टर ने कहा कि उस वक्त आम का सीजन चल रहा था। मेरे मन में कुछ साधारण से सवाल थे, वो मैंने पूछ लिए। जो एक आम आदमी उनसे पूछना चाहता है। वह मैंने अपने तरीके से पूछ लिए थे बस। मैं कोई डर लेकर उनसे सवाल करने नहीं गया था। मैं व्हाइट शर्ट और पिंक पैंट पहनकर पीएम का इंटरव्यू करने के लिए चला गया था। इसके लिए मुझे टोका भी गया था।’
राजनीति में एंट्री करेंगे अक्षय कुमार
वहीं अक्षय कुमार से जब राजनीति में एंट्री करने के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि अभी उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। फिल्हाल वह केवल फिल्में ही करना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं सोचा। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म हेरा फेरी 3 की भी शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिन शूटिंग सेट से फिल्म की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं।