पाकिस्‍तान की रहने वाली सीमा हैदर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीमा को पबजी खेलते-खेलते हिंदुस्‍तान के रहने वाले सचिन मीणा से इतना प्‍यार हो गया कि वह अपने चार बच्‍चों के साथ भारत आ गई। दोनों ने शादी भी कर ली है।

सीमा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में हर दिन नए-नए दावे किए जा रहे हैं। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते रबूपुरा तक पहुंची सीमा हैदर और सचिन को लेकर जांच एजेंसियां साक्ष्य जुटा रही हैं। दोनों पुलिस की निगरानी में रह रहे हैं, उन्हें किसी से नहीं मिलने दिया जा रहा है।

इसी बीच जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल ने सीमा हैदर के भारत आने के पीछे के मकसद का खुलासा किया है। कॉमेडियन के मुताबिक सीमा हैदर का सनी देओल की फिल्म गदर 2 से खास कनेक्शन है। एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सुनील पाल ने बताया क्यों भारत आई हैं सीमा हैदर

कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुनील पाल पाकिस्तानी सीमा हैदर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कॉमेडियन कह रहे हैं कि ‘सीमा हैदर के इंडिया आने की वजह पता चल गई है। जी हां, वो सनी देओल सर की बहुत बड़ी फैन है। सीमा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सनी देओल की बहुत बड़ी फैन है और उनकी फिल्म की हीरोइन बनाना चाहती हैं। सीमा को एक्टिंग का बहुत शौक है। इसलिए मुझे मुझे पूरा विश्वास है कि व ‘गदर 2’ को प्रमोशन करने के लिए आई है। ‘ वह सनी देओल की बॉर्डर देखने के बाद ही उनकी फैन बन गई थी।”

गदर 2 का प्रमोशन करने आई हैं सीमा

सुनील पाल ने आगे कहा कि इस लिए ‘गदर 2’ को प्रमोट करने भारत आ गई है। क्योंकि आपको याद होगा कि फिल्म गदर में सनी देओल ने कहा था कि “एक कागज पर मोहर नहीं लगेगी तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा। मुझे मेरे बच्चे को उसकी मां से मिलाने के लिए दुनिया की कोई ताकत कोई सरहद नहीं रोक सकती।” बस सीमा ने भी यही डायलॉग दोहराया कि “अगर वीजा नहीं हुआ तो क्या हुआ एक कागज पर मोहर नहीं लगेगी तो क्या सीमा हिन्दुस्तान नहीं जाएगी। मुझे मेरे चार बच्चों को उसके नए बाप से मिलाने से कोई नहीं रोक सकता।” सुनील पाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कब रिलीज हो रही है गदर 2

बता दें कि बीते दिन सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।