उत्तर प्रदेश में 12वीं के बोर्ड का पेपर लीक हो गया है। अंग्रेजी का पेपर लीक होने की वजह से आनन-फानन में  24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। बच्चे परीक्षा सेंटर पर पहुंच चुके थे, पेपर लीक होने की घटना की जानकारी मिलते ही वे निराश होकर घर वापस लौटे। अब विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर तंज कसा है।

ओपी राजभर ने किया ट्वीट: ओपी राजभर ने ट्विटर पर लिखा कि “युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ प्रारंभ हो चुका है, उप्र सरकार की पहली पारी में भी लीकेज था। अब दूसरी पारी में भी पेपर लीकेज होने लगा है, यह भ्रष्टाचार के लिए पूरे सिस्टम में लीकेज चल रहा है। अब देखना यह है बुलडोजर पेपर लीक कराने वाले इन माफियाओं पर चलता है या बचा लिया जाता है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आनंद कुशवाहा नाम के यूजर ने लिखा कि “चलेगा बाबा जी, NSA और बुलडोजर दोनों चलेगा। इस सरकार में परिक्षा देकर ही पास हुआ जा सकता है।” सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि “राजभर जी, कहीं इसमें भी आपका के लोगों का ही हाथ ना निकल आए।”

सुनील त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि “राजभर जी, खिलवाड़ तो आपके साथ हुआ जिसका हमें खेद है।” राजकुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “घबराने की कोई जरूरत नहीं है, 12वीं के पेपर लीक है इंटर का बाकी है।” अनिल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “चिंता मत करो। बुलडोजर तैयार है।” कैफ नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि “पेपर ही तो लीक हुआ है राशन थोड़े ही बंद हुआ, जो इतना हो हल्ला मचा है। हमको रोजगार नहीं राशन चाहिए।”

संजना यदुवंशी नाम के यूजर ने लिखा कि “पेपर लीक,सरकार वीक ,कुछ नहीं ठीक!” सोनिया नाम की यूजर ने लिखा कि “पेपर लीक होने के दिन अब यूपी में इतिहास बन चुके हैं, फिर भी लोग काहे प्रयास करते हैं, हो गया ना कैंसिल।” कुलदीप यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “वैसे मैं देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और यूपी के सरकार से पूछना चाहता हूं कि यूपी में पेपर बारहवीं का लीक हुआ है या इंटर का?”

बता दें कि पेपर लीक होने पर यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि “उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे”।