बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले एक साल बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने अपना कब्जा जमा रखा है। एक्टर ने लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर 3 सुपरहिट फिल्में दीं। ‘पठान, ‘जवान’ और ‘डंकी’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जो कि सफल नहीं रहे। उन्होंने भी अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं।

एक्टर ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है। एक टेलीविजन रिएलिटी शो में एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन के साथ भी काम किया है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सौम्या ने किंग खान के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि शाहरुख खान बहुत ही चालाक थे। दोनों ने एक शो को होस्ट किया था और अब एक्ट्रेस का मानना है कि वह शो उनके करियर का सबसे बड़ा फ्लॉप शो था।

सौम्या टंडन ने शाहरुख खान संग किया काम

सौम्या टंडन को हम टीवी का पसंदीदा सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ वहीं कुछ लोग उन्हें करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट से भी जानते हैं। टीवी और फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस एक प्रेजेंटेटर और होस्ट भी हैं, जिन्होंने कई शो में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ रियलिटी शो ‘जोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ होस्ट किया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें शाहरुख खान के साथ होस्ट करना है, तो उन्हें लगा कि उनकी तो लाइफ ही बन जाएगी। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ। वह शो चला ही नहीं और यह शो उनके करियर का सबसे बड़ा फ्लॉप शो बन गया।  ‘यह शो मेरे करियर का सबसे बड़ा फ्लॉप रहा।’

शाहरुख खान बहुत ही चालाक हैं

सौम्या टंडन ने कहा कि “मुझे शाहरुख खान के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। वह बहुत तेज दिमाग के और चालाक भी हैं। वह सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, वह बहुत ही समझदार और बुद्धिमान भी हैं। स शो को करने से पहले मैं उनकी बहुत बड़ी फैन नहीं थी लेकिन जब मैं उनसे मिली तो मेरा नजरिया उनके लिए बदल गया था। जब मैं उनके साथ काम कर रही थी, तब उन्होंने मुझे हमेशा ही स्पेशल फील करवाया। वे इतने बड़े स्टार हैं लेकिन उन्होंने कभी इस चीज को जताया नहीं। वे हमेशा मुझसे पूछते थे कि और रिहर्शल तो नहीं करना है, जैसे कोई दूसरा को-स्टार आपसे पूछेगा बिलकुल वैसे ही। वे सच में जेंटल मैन हैं।”