बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश शाह की आंखों की रोशनी पूरी तरह जा सकती थी मगर सही समय पर इलाज मिलने की वजह से उनकी आंखों को बचाया जा सका। चलिए आपको बताते हैं मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश शाह से जुड़ा ये किस्सा।

खेल-खेल में सतीश शाह के साथ हुआ था हादसा

बात बचपन की थी और सतीश शाह अपने घर के पास के पार्क में खेल रहे थे। खेल-खेल में दूसरे बच्चे ने सतीश शाह की आंखों में खूब सारा रेत फेंक दिया। आंखों में रेत जाने से सतीश शाह परेशान हो गए उन्हें कुछ समझ नहीं आया और नासमझी में आंखों को पानी से धोने की जगह वो हथेलियों से रगड़ने लगे।

इसकी वजह से सतीश शाह की आंखों की पुतलियों पर खरोंच आ गई। सतीश के पिता को जब ये बात पता चली तो वो फौरन बेटे को लेकर आंखों के डॉक्टर के पास पहुंचे। किस्मत अच्छी थी कि डॉक्टर ने उन्हें सही समय पर सही इलाज दिया। डॉक्टर ने खुद कहा कि अगर देर हो जाती तो हमेशा के लिए इनके आंखों की रोशनी जा सकती थी। ये किस्सा सतीश शाह ने खुद बताया था।

TMKOC: जेठालाल और बबीता जी ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? अय्यर का भी खत्म हुआ रोल! जानें क्या है मामला

स्पोर्ट्स चैम्पियन थे सतीश शाह

बात करें सतीश शाह के बचपन की तो 25 जून 1951 को मुंबई के गुजराती परिवार में सतीश का जन्म हुआ। बचपन में उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में नहीं बल्कि क्रिकेट और बेसबॉल में थी। दोनों ही खेल में वे माहिर थे और स्पोर्ट्स की वजह से स्कूल में फेमस भी थे।

इतना ही नहीं स्कूल के दिनों में सतीश शाह लॉन्ग जम्प व हाई जम्प के चैंपियन भी थे, इसका जिक्र भी सतीश शाह ने खुद किया है।

फिल्मों में कैसे आए सतीश शाह

सतीश शाह का एक्टिंग फील्ड में आना एक संयोग ही था, क्योंकि एक बार स्कूल में सालाना फेस्टिवल में होने वाले हिंदी नाटक के लिए एक्टर्स की कमी थी तो सतीश शाह का नाम टीचर ने नाटक के लिए रख दिया। सतीश काफी नर्वस हो गए थे मगर टीचर्स को मना नहीं कर पाए। रिहर्सल के समय डायलॉग को याद कर लिए लेकिन किसी के सामने डायलॉग बोलने पड़ते तो वो भूल जाते थे। जिसके बाद टीचर्स ने उन्हें समझाया कि लोगों को मत देखो और एक्ट करो जैसे कोई है ही नहीं।

LIVE: गुरु रंधावा ने डिएक्टिवेट किया X अकाउंट? रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘मैसा’ का ऐलान

सतीश शाह ने वही किया और शानदार एक्टिंग की। उन्हें स्टैंडिग ओवैशन भी मिला। जिसके बाद उन्होंने ठान लिया कि उन्हें एक्टर ही बनना है। कॉलेज में भी वे पढ़ाई के साथ थियेटर में एक्टिव रहे और कॉलेज खत्म हुआ तो पुणे के फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया।

सतीश शाह ने अजीब कहानी, उमराव जान, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है और जाने भी दो यारों से अपनी अच्छी पहचान बना ली। सतीश शाह ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लिया है।

MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: मॉर्निंग शो में विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ ने काजोल की ‘मां’ को कमाई में छोड़ा पीछे, 12 बजे तक दोनों फिल्मों ने किया इतना कलेक्शन