सरबजीत फिल्म की 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए पूरी स्टारकास्ट फ्रांस पहुंच चुकी हैं। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय नागरिक सरबजीत की कहानी है जो भटक कर पाकिस्तान पहुंच जाता है। मशहूर फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म रोआल्ड डाल के बाद इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। फिल्म के से जुड़े सितारों ने रेड कार्पेट चमक बिखेरी उसके बाद फिल्म को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई। सरबजीत की रविवार और शनिवार दोनों की स्क्रीनिंग हुई है। ऋचा चड्डा, एश्वर्या राय बच्चन फिल्म के निर्देशक फिल्म फेस्टिवल में नजर आए हालांकि सरबजीत का मुख्य किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा ने ये मौका मिस कर दिया।
सोमवार को सोनम कपूर भी कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंची हैं। उनकी फिल्म नीरजा की स्क्रीनिंग भी इस फेस्टिवल में होगी। इसके साथ ही अनुराग कश्यप की रमन राघव 2.0 की स्क्रीनिग में रखी गई है। फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप और एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फ्रांस पहुंच चुके हैं।