बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अपनी दोस्त का हाथ पकड़कर पब के बाहर चलती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस लड़खड़ाती नजर आ रही हैं और बार-बार सहारे की जरूरत पड़ रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स ने एक बार फिर बॉलीवुड कल्चर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तमाम लोगों ने सारा अली खान की खिंचाई भी की है।
ट्विटर पर वरुण कपूर नाम के यूजर ने सारा का यह वीडियो पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”लोग पूछते हैं कि हम बायकॉट अभियान क्यों चला रहे हैं। ये रहा उसका दूसरा कारण। ड्रगीवुड हमारी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने में लगी है”। इसी ट्वीट पर एक यूजर ने मुंबई एनसीबी और नारकोटिक्स ब्यूरो को भी टैग किया है।
सारा के इस वीडियो को देख फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट के बाहर का बताया जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि सारा ने नेवी ब्लू रंग का जंपसूट पहना है और वो चलते हुए थोड़ा लड़खड़ा रही हैं और उनकी दोस्त मुस्कुराते हुए उनका हाथ पकड़ उन्हें ले जा रही हैं। इसी बीच सारा का हाथ दरवाजे पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को भी लगता है।
सारा पर भड़के यूजर्स
इस वीडियो पर यूजर्स सारा को खरी खोटी सुना रहे हैं। सुमन शेखर सिंह नाम के यूजर ने लिखा,”वीडियो के लास्ट 04 सेकेंड में मुझे तो सिक्योरिटी गार्ड पर दया आई कि उस बेचारे के साथ गलत हुआ। अगर ऐसे ही नशे में किसी आदमी का हाथ सारा को छू जाता तो उस पर मोलस्टेशन का चार्ज लग जाता।” वहीं, कुछ लोगों ने सारा का बचाव करते हुए लिखा कि ‘शराब पीना क्राइम नहीं है, अगर सारा ने पी है तो क्या परेशानी है। अगर पीकर गाड़ी चलातीं तब जुर्म जैसा होता’।
बता दें कि इस वीडियो के पहले सारा अली खान अपनी एक तस्वीर को लेकर भी सुर्खियों में आई थीं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें सारा को क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ देखा गया था। जिसके बाद खबरें सामने आई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि शुभमन का नाम इससे पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ जुड़ चुका है। लेकिन कुछ दिनों पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद अब सारा का नाम शुभमन से जोड़ा जा रहा है।
