Sapna Choudhary: पिछले कई दिनों से सपना चौधरी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सपना चौधरी को लेकर बड़ी खबर आई थी कि सपना ने कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लिया है। हालांकि बाद में सपना ने खुद सामने आकर इस बात का खंडन किया था कि वह कोई पॉलिटिकल पार्टी में शामिल होने नहीं जा रही हैं। इस बीच सपना की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं जिनमें सपना कांग्रेस के एक मंत्री के साथ बैठ कर कुछ कागजों पर दस्तखत कर रही हैं। दूसरी तस्वीर में सपना प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ खड़ी हैं। तस्वीर में प्रियंका ने सपना के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। इसके अलावा एक तस्वीर और सामने आई जिसमें सपना बीजेपी के मंत्री मनोज तिवारी से मिलती दिख रही हैं। इस बीच कयास लगने लगे कि सपना ने मन बदल लिया है और अब वह बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं।

ऐसे में सपना चौधरी के खास दोस्त देव कुमार देवा सामने आए। देव कुमार देवा सपना चौधरी के साथ उस एक तस्वीर में भी दिखाई दे रहे हैं जो तस्वीर इस वक्त वायरल हो रही है। ऐसे में देवा ने कहा- ‘सपना चौधरी न तो भाजपा में हैं और न ही कांग्रेस में हैं। पीछे जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उनके पीछे का जो सच है वह बड़ी कहानी है।’

सपना के दोस्त ने प्रियंका संग सपना की उस तस्वीर को लेकर कहा कि ये तस्वीर ज्यादा पुरानी नहीं है। देवा ने कहा-’14 मार्च की ये तस्वीर है जिसमें प्रियंका और सपना साथ में दिखाई दे रहे हैं। सपना के दोस्त बताते हैं कि सपना को कांग्रेस से ऑफर आया था कि वह मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ें। इसके बाद जेपी कौशिक (5 बार पूर्व सांसद रहे) की टीम ने उन्हें प्रियंका गांधी से मिलने के लिए दिल्ली बुलाया। दिल्ली में अकबर रोड पर फिर ये मीटिंग हुई जिसमें 4 से 5 लोग ही इस मीटिंग में वहां शामिल थे। यहां सपना इस टिकट को लेकर मथुरा सीट से लड़ने को तैयार भी थीं।’

उन्होंने कहा- ‘सपना से इस दौरान चुनाव आयोग का वो पर्चा भी भरवाया गया जिसमें सपना का बायोडाटा, संपत्ति आदि के बारे में जानकारी दी गई थी। लेकिन बाद में सपना की उम्र को लेकर पेंच फंस गया।’ मनोज तिवारी संग सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने पर उन्होंने कहा कि सपना मनोज तिवारी से एक कलाकार के तौर पर मिलने गई थीं। सपना का बीजेपी में शामिल होने की खबर का खंडन किया गया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)