मुंबई में पटना एसपी विनय तिवारी को BMC द्वारा जबरन क्वारंटी किए जाने का मामला अब तुल पकड़ते जा रहा है। मुंबई पुलिस के रवैए को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी तीखी नाराजगी जाहिर की है। संजय निरुपन ने विनय तिवारी के क्वारंटीन किए जाने को लेकर कहा कि लगता है बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं।
बता दें कि मामले में राजनेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। पटना के एसपी विनय तिवारी के क्वारंटीन को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गलत करार दिया है। कहा कि उनके साथ जो हुआ वो गलत है। वहीं अब संजय निरुपम ने भी मामले में मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
संजय निरुपम ने ट्वीट किया, ‘लगता है बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं। सुशांत सिंह मामले की जांच करने आए IPS अफसर विनय तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटाइन कर दिया है तो फिर जांच कैसे होगी ? संजय निरुपम ने इसमे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। और कहा है कि विनय तिवारी को रिलीज कराएं और जांच में मदद करें, वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा।
जिस तरीके से पटना के अधिकारी को मुंबई में Quarintine किया गया है यह आपत्तिजनक है। मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री @OfficeofUT कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें इस मामले में और जो अधिकारी है उन्हें रिलीज़ करे।
श्री @sanjaynirupam #SushantSinghRajputDeathCase #SushantSinghRajput pic.twitter.com/YvF1w4kbaV
— With Sanjay Nirupam (@withSNirupam) August 3, 2020
बता दें इससे पहले मुंबई में जांच कर रहे बिहार पुलिस को धकियाने पर भी संजय निरुपम ने नाराजगी जाहिर किया था और कहा था कि दोनों राज्यों की पुलिस जिस तरह से बर्ताव कर रही है वह भद्दा लग रहा है।संजय निरुपम ने 31 जुलाई के अपने ट्वीट में लिखा था- ‘सुशांत सिंह की मौत पर मुंबई की सड़कों पर जिस तरह दो राज्यों की पुलिस बर्ताव कर रही है, वह भद्दा लग रहा है। मुंबई और पटना पुलिस में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ चल रही है। पटना पुलिस को आज मुंबई पुलिस ने धकियाकर गाड़ी में बैठा दिया लगता है, यहां जांच नहीं होड़ चल रही है।’
मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने कहा- हमारी जांच प्रोफेशनल
अब पिछले पूरे मामले को लेकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने बयान जारी किया है। पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग विस्तार से और पूरी प्रोफेशनल जांच कर रहे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस कहीं से भी शामिल नहीं है। क्वारंटीन की प्रक्रिया बीएमसी से संबंधित है और यह नियम-कायदों के हिसाब से है।
सुशातं सिंह की खुदकुशी वाले दिन का जिक्र करते हुए परम बीर सिंह ने कहा कि जैसे ही उनको सुशांत के निधन की खबर मिली, संबंधित अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे और बॉडी को हॉस्पिटल लेकर गए। कमिश्नर के मुताबिक घटना स्थल पर मौजूद लोगों (सुशांत की बहन सहित) के बयान भी दर्ज किए गए। और 15 जून को हमने सभी सबूत और फरेंसिक नमूने लेने के बाद फ्लैट को वापस हैंडओवर कर दिया।