बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त के यूं तो लव और रिलेशनशिप के किस्से बहुत मशहूर हैं। लेकिन एक बार उन्हें अपनी एक बहुत खास दोस्त से प्यार हो गया था। इस दोस्त का नाम था- टीना मुनीम। टीना और संजय दत्त बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने पढ़ाई लिखाई साथ की है। इतना ही नहीं दोनों कॉलेज भी साथ गए। ऐसे में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। टीना और संजय एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे।
घरवालों को भी संजय और टीना का प्यार नजर आता था। ऐसे में संजय दत्त के पिता और मशहूर अदाकार सुनील दत्त ने फिल्म रॉकी बनाने का प्लान किया। इसी फिल्म से संजय दत्त ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। टीना संजय से बेहद प्यार करती थीं ऐसे में संजय के साथ काम करने के लिए उन्होंने देव आनंद की फिल्म को करने से इनकार कर दिया था।
संजय दत्त भी टीना को कम प्यार नही करते थे। वह उनके लिए इतने पोजेसिव थे कि एक बार ऋषि कपूर की पिटाई करने का प्लैन बना डाले थे। स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था- ‘कभी भी मैंने ऐसा नहीं किया होगा कि मैं अपने प्यार में अपनी गर्लफ्रेंड को कंट्रोल करूं या उसके करियर को कंट्रोल करूं। बस कपड़ों को लेकर बोलता था। मैं टीना को लेकर काफी पोजेसिव, मैं नहीं चाहता था बिलकुल भी कि वह ऑनस्क्रीन ये सब करे।’
एक्ट्रेस टीना के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक थी कर्ज। फिल्म में टीना के साथ ऋषि कपूर मेन लीड में थे। साल 180 में फिल्म कर्ज आई। और साल 1981 में संजय दत्त ने टीना के साथ फिल्म रॉकी में काम किया। संजय को इस बीच टीना पर शक हो गया कि ऋषि कपूर और टीना का अफेयर चल रहा है। ऐसे में संजय दत्त ने अपने खास दोस्त गुलशन ग्रोवर को बुलाया और मामला बताया। इसके बाद दोनों ने प्लान बनाया कि वह उन्हें पीटेंगे। लेकिन तभी किस्मत से उन्हें नीतू रास्ते में मिल गईं। तब नीतू सिंह ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है। इसी के बाद संजय दत्त के आगे सब साफ हुआ।
टीना संजय से प्यार तो करती थीं लेकिन उन्हें संजय की एक आदत बहुत खराब लगती थी और उससे वह परेशान भी थी- नशे की आदत। संजय दत्त को नशे की लत लग गई थी वहीं टीना उन्हें ऐसे नहीं देख सकती थीं। हालांकि टीना उन्हें सपोर्ट करती थीं और उन्हें संभालती थीं। टीना संजय के प्यार में इतनी खोई थीं कि उन्होंने संजय को सपोर्ट करने के लिए अपने करियर की तरफ ध्यान देना भी बंद कर दिया था। लेकिन फिर भी संजय दत्त नहीं माने तो टीना को अपनी जिंदगी का फैसला लेना पड़ा।