बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आखिरकार अपनी कैद की सजा पूरी कर पुणे के निकट स्थित यरवदा जेल से 25 फरवरी की सुबह मुक्त हो जायेंगे। 56 वर्षीय अभिनेता जेल से बाहर निकलेंगे तो उनके साथ 440 रुपए भी रहेंगे जो उन्होंने जेल में रहने के दौरान अर्जित किए हैं।
जेल में जो विभिन्न काम ‘‘कैदी संख्या सी-16656’’ ने किए उसमें जेल के एफएम चैनल के लिए रेडियो जॉकी का काम भी शामिल है। दत्त कथित तौर पर एक साथी कैदी पर फिल्म की योजना बना रहे हैं जिसे पारिवारिक विवाद मामले में दोषी ठहराया गया था।
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि अभिनेता 25 फरवरी को अपने कारावास की सजा पूरी करेंगे। उन्होंने कारागार में अच्छे बर्ताव के लिए आठ महीने और 16 दिन की सजा में छूट अर्जित की। इसलिए अभिनेता चार वर्ष, तीन महीने और 14 दिन जेल में बिताएंगे जबकि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी।
बॉलीवुड अभिनेता को 19 अप्रैल 1993 को एके-56 राइफल रखने और उसे नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों से पहले भारत लाए गए हथियारों और विस्फोटकों के जखीरे का हिस्सा था।