त्रिशाला, संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी हैं। ऋचा, संजय की पहली पत्नी थीं। उनका कैंसर की वजह से निधन हो गया था। मां की मौत के बाद से ही त्रिशाला यूएस में नाना-नानी के साथ रहत हैं। पिता संजय दत्त से कभी-कभार मुलाकात के लिए इंडिया आ जाती हैं या फिर संजय दत्त उनके पास चले जाते हैं। वह पिता संजय दत्त के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। लेकिन, अब अफवाह उड़ रही है कि इनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। त्रिशाला ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है, जिसके बाद तमाम अफवाहें उड़ रही हैं। पारिवारिक रिश्ते के साथ ही त्रिशाला ने इसमें मेंटल हेल्थ का भी जिक्र किया है। चलिए बताते है उनकी पोस्ट के बारे में।

त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ वो लोग जिनसे आपका खून का रिश्ता है। जरूरी नहीं कि उन्हें आपकी जिंदगी में जगह मिले। कई बार और बेवजह टोकने वाले लोग ही ‘परिवार’ होते हैं। आपको अपने सुकून की रक्षा करने का अधिकार है। आप चाहें तो उनसे कम बात कर सकते हैं या फिर बिल्कुल भी उनसे कॉन्टेक्ट नहीं रख सकते हैं।’

त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में मेंटल हेल्थ का भी जिक्र किया और लिखा, ‘आप मानसिक शांति को परिवार की इमेज से ऊपर रख सकते हैं। क्योंकि परिवार नाम का रिश्ता किसी को आपको चोट पहुंचाने, परेशान करने या दोषी महसूस कराने की आजादी नहीं देता है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आपको ऐसे लोगों को अपनी जिंदगी में बार-बार आने देने की मौका नहीं देने की जरूरत है। चाहे उन्होंने आपको पाला हो।’ हालांकि, इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है और ना ही इस पोस्ट को किसी को टैग किया है। लेकिन, इस पोस्ट ने संजय दत्त और त्रिशाला के रिश्ते के लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है। गौरतलब है कि 15 दिन पहले ही संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला को बर्थडे विश किया था।

Trishala Dutt Post

साइकोथेरेपिस्ट हैं त्रिशाला दत्त

बहरहाल, अगर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के बारे में बात की जाए कि वो यूएस में क्या करती हैं? तो फिलहाल वह अमेरिका में रहती हैं और वहां पर साइकोथेरेपिस्ट हैं। ऐसे में अब त्रिशाला की पोस्ट ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या संजय दत्त और त्रिशाला के बीच खटास आ गई? दोनों के बीच सब ठीक तो है? हालांकि, तमाम कयासों और अफवाहों के साथ ही पोस्ट पर दोनों में से किसी का भी रिएक्शन सामने नहीं आया है कि आखिर मामला क्या है।

यह भी पढ़ें; ‘न सच्चा प्यार हुआ न कुछ अधूरा रहा’, Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने पहली बार खोले राज, बोले- मुझे नहीं पता…