बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शिरकत की, जहां दोनों स्टार्स ने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें लोगों के साथ शेयर की, कई किस्से दर्शकों को सुनाए। बातचीत के दौरान होस्ट कपिल ने संजय और सुनील से पूछा कि अब मल्टी-स्टारर फिल्में क्यों नहीं बन रही हैं। दोनों कलाकारों ने इस बात पर सहमति जताई कि इसकी एक बड़ी वजह आजकल के सितारों में असुरक्षा की भावना है। इसके अलावा संजय दत्त ने नए सितारों को चुनौती भी दी।
नए स्टार्स को लेकर क्या बोले संजय दत्त
इस बात पर रिएक्ट करते हुए अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि आजकल बहुत ज्यादा असुरक्षा है। अपने गोल्डन दौर में मैंने दिलीप साहब, संजीव कुमार और शम्मी अंकल के साथ काम किया और उस समय कोई असुरक्षा नहीं थ। बल्कि, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। अगर अन्ना (सुनील शेट्टी) मेरे संवाद बोलते और मैं उनके संवाद बोलता, तो भी कोई दिक्कत नहीं होती थी, क्योंकि हमें लगता था कि फिल्म अच्छी होनी चाहिए।” इसके बाद सुनील शेट्टी ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि एक-दूसरे के लिए एक कद्र थी।”
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा’ इंटरनेट पर छाया निरहुआ का ये गाना, 274 मिलियन व्यूज पाकर बना नंबर 1
सुनील शेट्टी ने इन सितारों को देखकर सीखा
सुनील शेट्टी ने भी अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में बताया। अभिनेता ने कहा, “बलवान के हिट होने के बाद भी मुझे वुडन एक्टर कहा गया। लोगों ने कहा कि मेरी परफॉर्मेंस बहुत खराब थी और मुझे वापस उडुपी जाकर अपने रेस्टोरेंट में काम करना चाहिए। उस समय मुझे बुरा लगा, लेकिन फिर एहसास हुआ कि मेरी एक्टिंग में कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं थी। मैंने बस कुछ एक्शन सीन सीखे और सीधे फिल्म कर ली।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “हर नौजवान को लगता है कि वह अगला अमिताभ बच्चन बनेगा और आगे बढ़ जाता है, लेकिन ये सफर इतना आसान नहीं होता। फिल्म की सफलता के बाद भी मुझे तनाव रहता था कि मैं ठीक से एक्टिंग नहीं जानता। मैं संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, गोविंदा और सनी देओल को देखकर सीखता था। वही मेरे हीरो थे और उनसे मुझे प्रेरणा मिलती थी, क्योंकि उस समय हमारे अंदर कोई असुरक्षा नहीं होती थी। मैंने एक्टिंग उनसे ही सीखी, लेकिन आज के बच्चों में वो सोच नहीं है। वर्चुअल दुनिया ने उन्हें बहुत डरा हुआ बना दिया है।”
संजय दत्त ने दी चुनौती
वहीं, संजय दत्त ने भी इस पर रिएक्ट किया और कहा, “हमारे अंदर ऐसी क्या दुश्मनी है कि हम चाहते हैं कि दूसरे की फिल्में न चलें। सभी फिल्में चलनी चाहिए। आप जितने विनम्र होंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे। एक हिट से नए एक्टर्स पागल हो जाते हैं, लेकिन मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे इस इंडस्ट्री में 40 साल तक टिके रहें।”
यह भी पढ़ें: 400 से ज्यादा फिल्में, कई बंगले और गाड़ियां; किसी राजा से कम नहीं ममूटी की लाइफ, 340 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक