Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 7 फरवरी को री-रिलीज हुई तो नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। फिल्म ने दो दिन में ही पिछली कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई करके री-रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लंबे समय से फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं और इसपर अपडेट का इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म की एक्ट्रेस मावरा ने कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट रेडी है, और मेकर्स ने उन्हें पार्ट 2 के लिए अप्रोच भी किया है। अब मावरा के इस बयान से दो बातें साफ हो गई हैं, पहली ये कि मेकर्स सनम तेरी कसम 2 जल्द ही बनाएंगे दूसरी ये कि पार्ट 2 में भी मावरा होकेन के होने का स्कोप है। चलिए जानते हैं मावरा ने क्या कहा है?

मावरा होकेन को सनम तेरी कसम 2 के लिए किया गया है अप्रोच

मावरा ने सनम तेरी कसम के सीक्वल पर बात करते हुए कहा, ”मेकर्स ने मुझे सीक्वल के लिए कॉन्टैक्ट किया है, मैंने अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है, ये मेरे इनबॉक्स में है।” मावरा ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि वो दूसरे पार्ट में रहेंगी या नहीं लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा है कि दूसरी फिल्म भी सफल होगी। मावरा ने ये भी कहा कि अगर सीक्वल में वो नहीं होंगी और कोई और अभिनेत्री भी उनकी जगह लेती है तो मैं उसे पूरा सपोर्ट करूंगी।

सनम तेरी कसम की री-रिलीज की सफलता पर मावरा ने कहा कि इस फिल्म की सफलता का श्रेय मेकर्स को जाता है। मैं दुआ करती हूं कि फिल्म का सीक्वल और ज्यादा सफल हो। मुझे खुशी होगी अगर मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूंगी, अगर नहीं भी होती हूं तो भी कोई बात नहीं।

‘इसे जरा भी दुख नहीं था…’, प्रियंका चोपड़ा ने पिता के निधन के 6 दिन बाद रखी थी मां के लिए पार्टी, मधु चोपड़ा ने किया खुलासा

फरवरी 2026 में आएगी सनम तेरी कसम 2

फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने जानकारी दी है कि सनम तेरी कसम 2 पार्ट में लिखी गई थी। उन्होंने कहा कि सनम तेरी कसम के दूसरे पार्ट की कहानी कंप्लीट है, गाने भी तैयार हैं। वैलेंटाइन वीक पर फिल्म की री-रिलीज को मिली सफलता ने हमें इंस्पायर किया है और अगले साल 2026 के वैलेंटाइन्स डे पर ही हम ये फिल्म लेकर आएंगे।

सनम तेरी कसम के सीक्वल के लिए जान दे देंगे हर्षवर्धन राणे!

हर्षवर्धन राणे बेसब्री से सनम तेरी कसम के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने बताया कि पहले वो सनम तेरी कसम की री-रिलीज के लिए प्रोड्यूसर के पास गये थे, और अब पार्ट 2 के लिए भी रिक्वेस्ट करेंगे। एक्टर ने कहा कि वो सिर्फ रिक्वेस्ट ही नहीं, इसके लिए वो 11 दिन तक सिर्फ पानी पीकर प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठकर उपवास करेंगे। हर्षवर्धन ने पोस्ट करके कहा, “9 साल पहले इस फिल्म को प्रोड्यूसर ने अपना खून दिया था, डायरेक्टर ने अपना पसीना, मावरा ने अपनी आत्मा, और आपने सबने अपने आंसू। इस फिल्म के पार्ट-2 के लिए मैं अपनी जान भी दे दूंगा।”

‘मैंने पति को टच किया, प्रेग्नेंट हुई पत्नी’, ओरी का अजीबोगरीब दावा, कहा- 8 साल से कंसीव नहीं कर रही थी और…

री-रिलीज में सनम तेरी कसम का प्रदर्शन

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को 07 फरवरी 2025 को री-रिलीज हुई थी। इसी दिन दो नई फिल्में खुशी कपूर, जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया, कीर्ति कुल्हारी की ‘बैडएस रवि कुमार’ भी रिलीज हुई थी। दोनों ही नई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘सनम तेरी कसम’ ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने महज दो दिनों में ओरिजनल रिलीज के दौरान किए गए लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। साल 2016 में सनम तेरी कसम का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 9 करोड़ रुपये था। वहीं, री-रिलीज के दौरान फिल्म ने ये आंकड़ा दो दिन में पार कर लिया। वहीं अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई फिल्म कर चुकी है।

TV Adda: पारस छाबड़ा के बाद क्रिकेटर को दिल दे बैठीं माहिरा शर्मा? मोहम्मद सिराज से जुड़ा नाम तो बोलीं- ‘मैं कभी भी चीजें क्लियर नहीं करती’

सनम तेरी कसम की सफलता पर मावरा का इमोशनल पोस्ट

सनम तेरी कसम री-रिलीज में सुपरहिट हो गई तो फिल्म की एक्ट्रेस मावरा ने एक इमोशनल पोस्ट किया है। मावरा पाकिस्तान में हैं और फिल्म की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”STK के फिर से रिलीज़ होने के नंबर देखकर मैं तो बेहोश ही हो गई! माशाल्लाह ??✨ यह सच में जादुई है!

STK का दोबारा रिलीज़ होना इस बात का सबूत है कि “वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा कुछ नहीं मिलता”* – मैं उन सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत आभारी हूँ, जो पिछले तीन हफ्तों में इस फिल्म को मिला है… यह सच में अद्भुत है… लोग कह रहे हैं कि हमने इतिहास रच दिया है… ?

मेरे प्रोड्यूसर दीपक मुकुट जी, आपके लिए बहुत-बहुत खुश हूँ! आपने हमेशा असफलताओं को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया और कभी हार नहीं मानी। यह आपके सब्र और अच्छे दिल का ही नतीजा है! आपको और कृष्णा जी को ढेरों बधाइयाँ! ✨

फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ – आप सब सच में कमाल के लोग हैं, बेहद मेहनती! मेरे दो बेहतरीन गुरुओं विनय सर और राधिका मैम को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इतना कुछ सिखाया। और सबसे दयालु पप्पू सर और मल्लू मैम, जिनसे मैंने डांस मूव्स सीखे (जो प्यार से मिताली प्रधान ने असिस्ट किए)… उम्मीद है कि यह नई शुरुआत आपके लिए और भी जादू लेकर आए! ✨

और हर्ष, तुम कितने लकी हो कि इस पूरी जर्नी का हिस्सा बने हो… उम्मीद है कि तुम इसे मेरे लिए भी एन्जॉय कर रहे हो! आगे भी ऐसे ही शानदार सफर के लिए इंशाअल्लाह ??

P.S. कलीम सर और समीरा आंटी, दो फरिश्ते जिन्होंने मुझे अपने बच्चे की तरह प्यार दिया!

अब मैं पोस्ट कर रही हूँ फिल्म के अपने कुछ पसंदीदा शॉट्स और लुक्स, जिन्हें @sootori_by_rushi_manoshi ने जादुई अंदाज़ में क्यूरेट किया और मेरी सेट पर ताकत बनीं @eshi_1412 ???

सबको ढेर सारा प्यार!”