कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत का यह दावा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती है तब तक वह आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इस बात की घोषणा कर दी है कि कृषि कानून वापस नहीं लिये जाएंगे, हालांकि वह किसान से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। इस मामले को लेकर अंजना ओम कश्यप के शो ‘हल्ला बोल’ में भी चर्चा हुई जहां राकेश टिकैत और संबित पात्रा ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। वहीं संबित पात्रा ने राकेश टिकैत पर भड़कते हुए कहा कि कभी कभी ऐसा लगता है कि आप डिबेट में भी गोली ही चला रहे हैं।
संबित पात्रा और राकेश टिकैत के डिबेट से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। अंजना ओम कश्यप के शो में संबित पात्रा ने किसान नेता पर तंज कसते हुए कहा, “इन्होंने कहा कि गांव में जाओ, आपके उम्मीदवार को वोट नहीं मिलेगा। आप बंदूक से काम कर रहे हो।”
राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने आगे कहा, “कहां बंदूक से काम कर रहे हैं। कहां हम गोली चला रहे हैं या कहां हम किसी को मार रहे हैं? आप बताइये। यहां डिबेट में भी मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है, मानो टिकैत जी ही गोली चला रहे हैं।”
टिकैत जी के गाँव से भी भाजपा जीत कर आयी है। pic.twitter.com/tBTwacKbcN
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 10, 2021
संबित पात्रा ने राकेश टिकैत की बात को दोहराते हुए कहा, “ये जो कहा जा रहा है कि पूरे देश के किसान नाराज हैं, ऐसा नहीं है। उत्तर प्रदेश में हाल ही में पंचायत के चुनाव संपन्न हुए हैं जो कि गांव के चुनाव होते हैं। इस चुनाव में भी 75 में से 67 सीटें भाजपा को मिली हैं।”
संबित पात्रा ने राकेश टिकैत के गांव का जिक्र करते हुए कहा, “अगर मेरी याद्दाश सही है तो टिकैत जी के गांव से भी हम ही जीतकर आए हैं। देखिये इसलिए क्योंकि किसान और मजदूर हमारे साथ हैं। इसलिए हमें वोट भी मिला है।” बता दें कि संबित पात्रा ने डिबेट शो में राकेश टिकैत पर महंगाई पर आवाज उठाने के लिए भी तंज कसा था।
संबित पात्रा ने राकेश टिकैत द्वारा बढ़ती मंहगाई पर प्रदर्शन करने के लिए तंज कसा और कहा कि आपका आंदोलन गैस सिलेंडर पर तो शुरू नहीं हुआ था। उनकी इन बातों को लेकर राकेश टिकैत ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।