देशभर में मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू होगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत का दौर भी जारी है। अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे वैक्सीन की आलोचना करते और सपा नेता अखिलेश यादव का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। अल्वी के इस वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसा है और इस बहाने राहुल गांधी को घेरा है।
वीडियो में राशिद अल्वी कहते हैं, ‘जिस तरह से भारत सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, ईडी का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है तो वैक्सीन तो एक ऐसी चीज है जिसका खामोशी के साथ, आम आदमी के साथ निश्चित तौर से इसका इस्तेमाल नहीं होगा लेकिन विपक्ष के नेताओं के खिलाफ होगा। डर तो लगेगा कि ऐसे हाथों में सरकार है, जो देश के विपक्ष को जेल में देखना चाहती है या फिर वो पॉलिटिकली खत्म हो जाएं। तो अखिलेश जी के बयान पर मैं ये कहूंगा कि उस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’
अल्वी के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए संबित पात्रा ने लिखा- ‘राशिद जी आप लोगों को निपटाने के लिए राहुल गांधी ही काफ़ी हैं’। संबित पात्रा ने लिखा, ‘मैं राशिद जी को कहना चाहूंगा कि राशिद जी आप लोगों को निपटाने के लिए राहुल गांधी ही काफी हैं। उसके लिए किसी षड्यंत्र की या किसी इंजेक्शन की कोई जरूरत नहीं है। इतना बड़ा इंजेक्शन हैं राहुल गांधी। वो जिसके पास से भी गुजरेंगे वो समाप्त हो जाएगा। वही आपको निपटा देंगे। वैसे भी वो मिलान में बैठे हुए हैं।’
संबित पात्रा के इस पोस्ट को देख कर लोगों ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए। पुनीत नाम के यूजर ने लिखा- ‘भक्तों ने आलादीन का चिराग 6 सालों तक रगड़ा लेकिन “विकास” नही हुआ, बाद में पता चला वो “चिराग” नहीं चाय की “केतली” थी।’ एक शख्स ने लिखा- ‘इसका मतलब आपको बहुत अच्छी तरह भ्रमित किया गया है। किसान बिल में दिक्कत कहां है? क्या है? कैसे नुकसान होगा? ये बताइए। क्या सकारात्मक बदलाव करना है ये बताइए। बिल वापस नहीं होगा। फालतू बात नहीं मुद्दे की बात करें।’
रशीद जी आप लोगों को निपटाने के लिए राहुल गांधी ही काफ़ी है pic.twitter.com/8nHa3kMP2S
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 10, 2021
तो वहीं मुकेश नाम के यूजर ने लिखा- ‘मैं बीजेपी का समर्थक था, पर किसान भी हूं। मोदी-मोदी करता था, वोट भी दिया, प्रचार भी खूब किया। पर अब नहीं रहा। कांग्रेस निपट गई और निपट जायेगी ओर बीजेपी को भी निपटा देगी। उल्टे दिन शुरू। अभी भी टाइम है, सुधर जाओ 80% किसान हैं।’

