पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की चर्चा इन दिनों हर राजनीतिक गलियारों से लेकर टीवी चैनलों पर जबरदस्त तरीके से हो रही है। तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी बंगाल में पिछले दो बार से मुख्यमंत्री हैं और बीजेपी उन्हें अभी से ही कड़ी टक्कर देती दिख रही है। तृणमूल कांग्रेस के कई नेता अपनी पार्टी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं इससे पश्चिम बंगाल की सत्तधारी पार्टी की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। इधर टीवी चैनलों पर भी इन राजनीतिक दलों के प्रवक्ता अपनी पार्टी को सर्वश्रेष्ठ दिखाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

इसी क्रम में आजतक के डिबेट शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हिंदी के बजाए बंगाली बोलने लगे। शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने उनसे पूछा, ‘पश्चिम बंगाल में आप एक मुट्ठी चावल भी ले रहे हैं, और फिर अब लव जिहाद भी छेड़ दिया है ताकि हर तरह से फील्डिंग जमा कर रखे?’ जवाब में संबित पात्रा उनसे अंफान तूफान के दौरान बंगाल में चावल और तिरपाल वितरण में हुए कथित घोटाले को लेकर उनसे बंगाली में बात करने लगे।

अंजना ओम कश्यप ने उन्हें रोकते हुए कहा कि सर ये आजतक है। संबित पात्रा कहते हैं, ‘कोई बात नहीं है, मगर हमारे बंगाल के लोग भी सुने न, इसमें क्या बात है।’ वो आगे बोले, ‘बंगाल के अंदर जो 70 लाख किसान हैं, आप बताइए जब 25 दिसंबर को हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 हज़ार करोड़ रुपए एक बटन दबाकर 9 करोड़ कृषकों के घर भेजा, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से, उससे 70 लाख किसानों को वंचित क्यों रखा गया? ये असल मुद्दा है। आप किसी से भी पूछिए तो वो आपको बताएगा कि ये सरकार किस तरह से उन्हें लाभों से वंचित रख रही है।’

संबित पात्रा आगे बोले, ‘जहां तक अंफान का विषय है, कृषकों का विषय है, आज एक उदासीनता ममता बनर्जी के ऊपर छा चुका है। अंफान को लेकर जो 27 सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया है, पूरा विषय सुप्रीम कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा CAG ऑडिट के लिए कहा गया है। ममता सरकार को आज चावल चोर सरकार तिरपाल चोर सरकार कहा जा रहा है, मतलब अंफान के समय जो चावल आया था वो गरीबों तक नहीं पहुंचा। ये बात आज गली- गली में गूंज रही है कि ये चाल (चावल) चोर सरकार,  तिरपाल चोर सरकार आमा के चाई ना (तिरपाल चोर सरकार हमें नहीं चाहिए)।’

अंजना ओम कश्यप उन्हें रोकते हुए कहती हैं, ‘थोड़ा अपनी फील्डिंग पर भी बोलिए सर, एक मुट्ठी चावल और लव जिहाद वाली फील्डिंग जो बिछा रहे हैं आप, चुनाव से पहले।’ संबित पात्रा कहते हैं, ‘अबकी बार 200 पार, हम तो बैटिंग कर रहे हैं इस बार, फील्डिंग तो ममता जी कर रही हैं।’