कांग्रेस पार्टी का वाराणसी रैली से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि पार्टी ने अपने मंच से अजान करवाई थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई है। मामले पर अमिश देवगन के डिबेट शो में भी चर्चा की गई, जहां कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में जमकर बहस हुई। जहां कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदू धर्म किसी की बपौती नहीं तो वहीं संबित पात्रा ने भी इसका जबरदस्त जवाब दिया।

संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी के उस वीडियो पर बात करते हुए कहा, “पार्टी का वह वीडियो मुझे इन्हीं के हैंडल से मिला है, जिसे खुद इमरान प्रतापगढ़ी ने शेयर किया था। अजान और मंत्र का उच्चारण करना गलत नहीं है, लेकिन उस वीडियो को पार्टी ने छुपाया क्यों था।” उनकी बात पर टोकते हुए अमिश देवगन ने कहा, “अजान के अलावा वहां दुर्गा स्तुति भी तो हुई थी ना।”

अमिश देवगन की इस बात पर संबित पात्रा ने कहा, “ये लोग जो भगवान राम के अस्तित्व पर विश्वास नहीं करते थे, आज दुर्गा स्तुति इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। मैं तो मोदी जी को नमन करता हूं कि यह आपने क्या करवा दिया है।” संबित पात्रा की बात पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत जवाब देने से पीछे नहीं हटीं।

सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता का जवाब देते हुए कहा, “फेक न्यूज के सरगना को मैं बताना चाहती हूं कि वहां दुर्गा स्तुति भी हुई, गुरुवाणी भी बोली गई थी और अजान भी हुई थी। इन्होंने हिंदू धर्म की बात करी, हिंदू धर्म किसी के बाप की बपौती नहीं है, यह हम सबका धर्म है। यह वह धर्म है तो जब हम कोई आयोजन करते हैं तो बिना शांति पाठ के उसका समापन नहीं हो सकता।”

सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी बात में आगे कहा, “वाराणसी में एकत्रित भीड़ को देखना भाजपा का विचलित होना स्वाभाविक है। मूल मुद्दा आज भी है कि सत्ता में नशे में चूर मंत्री के पुत्र को लगता है कि वह किसानों का नरसंहार गाजर-मूली की तरह कर सकता है।” कांग्रेस प्रवक्ता की बात पर संबित पात्रा ने कहा, “ये जो हिंदू बनने की होड़ है ना, मुझे देखकर बहुत आनंद आ रहा है। भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल करने वाले, जो कहते थे कि राम कौन हैं हिंदू बनना चाह रहे हैं। भगवा आतंक कहने वालों में हिंदू बनने की होड़ बनी है।”

संबित पात्रा ने अपने बयान में आगे कहा, “क्यों भैया, इतना हिंदू बनने की कोशिश क्यों है? ये गिरगिट बनकर आप क्या सिद्ध कर लोगे कि आप हिंदू भी हो, मुस्लिम भी हो, सिक्ख भी हो और ईसाई भी हो। एक बात याद रखना, जो कहीं का नहीं होता है, वह सरयू नदी में डूबकर मरता है।”