कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘ये कोविड नहीं मोविड वायरस है। अगर मोदी समय रहते एक्शन लेते तो ये कोविड होता, लेकिन अब मोविड हो गया।’ इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते। अमेरिका में लोग इंडियन टैक्सी में बैठना भी पसंद नहीं करते हैं।’
राहुल गांधी की इन बातों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने डिबेट के दौरान जवाब दिया है। संबित पात्रा ने कहा, ‘मैं भारतीय हूं। आप कहते हैं जो भारतीय बाहर हैं उन्हें कोई छूना नहीं चाहता है। सोनिया गांधी इसे नहीं समझ पाएंगी क्योंकि वह इस नस्ल की नहीं है। वो भारतीय नहीं यूरोपियन हैं। मैं बताना चाहता हूं कि उनका नाम एंटोनियो माइनो है। इसमें क्या गलत है अगर मैं सोनिया गांधी का असली नाम लेता हूं।’
इतना ही नहीं संबित पात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल और सोनिया गांधी को चीन से पैसा मिलता है। संबित पात्रा ने कहा, ‘चीन को प्रोटेक्शन कौन दे रहा है। मां-बेटे देश को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से लगातार ऐसे बयान दिए जाते हैं, जिससे देश की छवि को नुकसान होता है।’
कमलनाथ के बयान पर बोले बीजेपी प्रवक्ता @sambitswaraj– सोनिया गांधी जी यूरोपियन है इसलिए वो समझ नहीं पाएंगी रेसिस्म क्या है
Watch #Kurukshetra with @journosaurav @indiatvnews
IndiaTV LIVE at: https://t.co/scQpJFzIgX pic.twitter.com/Ixe77MBxji
— India TV (@indiatvnews) May 28, 2021
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं ये कोविड नहीं मोविड है तो इसका क्या मतलब समझा जाए? कांग्रेस पार्टी को चीन से पैसा मिलता है यही वजह है कि ये चीनी वायरस को भारत का नाम देने का प्रयास कर रहे हैं। आप बताओ चीन से कितना पैसा खाया।’
पैनल में संबित पात्रा के साथ कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा भी मौजूद थीं। उन्होंने कमलनाथ के बयान का बचाव करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने जो आज बयान दिया वो भारत के हालात को देखते हुए दिया। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता ने संबित पात्रा के सभी सवालों का जवाब देते हुए सोनिया गांधी के प्रति उनके बयान पर कड़ी आपत्ति भी जाहिर की।
राधिका खेड़ा बोलीं, ‘भारत महान था, भारत महान है और हमेशा रहेगा। लेकिन सरकार की तरफ से भी कोरोना पर काबू पाने में लापरवाही हुई है, जिससे हमारे देश की छवि विदेश में खराब हुई है। सीकरी में कोरोना मरीज की एंबुलेंस को रोक दिया जाता है तो पूर्व सीएम को इससे बहुत दुख हुआ।’

