कोरोना वैक्सीन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार जारी है। कांग्रेस शासित राज्य केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें कम वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। उधर, बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा ने राहुल गांधी का नाम लेकर कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस शासित राज्यो में वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है।’ इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक टीवी डिबेट का है। इसमें संबित से एक गलती हो जाती है।
आजतक पर लाइव डिबेट के दौरान संबित पात्रा के मुंह से ‘पिछत्तीस’ हजार निकल जाता है। कांग्रेस के तमाम नेता अब उनका यही वीडियो साझा कर रहे हैं। इस वीडियो में संबित पात्रा कहते हैं, ‘जब पूरे देश में लाखों में वैक्सीनेशन हो रहा है, कांग्रेस शासित राज्य सिर्फ पिछत्तीस हजार तक ही बैठे हुए हैं। सॉरी पिछत्तीस बोल दिया… 84 हजार तक ही बैठे हुए हैं।’ इस वीडियो के जवाब में संबित पात्रा ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘पिछत्तीस हजार कितने होते हैं ये कांग्रेसियों को नहीं पता। ऐसा कैसे हो सकता है?’
उधर, न्यूज 24 पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा से भी ऐसी ही गलती हो जाती है। बल्कि वो उल्टा एंकर संदीप चौधरी पर ही बरसने लगती हैं। संजू वर्मा कहती हैं, ‘संदीप जी आपने अपने शो में इतना कुछ कहा और आपको आंकड़ों की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। मान लो 4 लाख लोगों की मौत होती है और 4 लाख की मदद दी जाती है। इस हिसाब से तो 16 लाख करोड़ रुपए का भुगतान केंद्र सरकार को करना पड़ेगा। संदीप चौधरी ने कहा था 15 हजार 525 करोड़।’
“पिछत्तीस” हज़ार कितने होते है ये कांग्रेसियों को नहीं पता …ऐसे कैसे हो सकता है? https://t.co/2i9Ks6z7dD
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 22, 2021
बीजेपी प्रवक्ता ने लाइव डिबेट में बोल दिए गलत आंकड़े: एंकर संदीप चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा को जवाब देते हुए कहते हैं, ‘एक करोड़ लोगों की मौत हुई और सबको चार लाख रुपए दिए जाते हैं तो आंकड़ा होता है- 4 लाख करोड़। आपको इतनी भी जानकारी नहीं है?’ इन वीडियोज पर लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भाजपाईयों के गणित का गजब ज्ञान
और तो और भाजपा प्रवक्ता संजू वर्मा दावा कर रही है के संदीप चौधरी को आंकड़ों की समझ नही है pic.twitter.com/bsdwlItYco
— Baba MaChuvera (६०० करोड़ भारतीय वाले) (@indian_armada) June 22, 2021
राजीव नाम के ट्विटर यूजर इस पर जवाब देते हुए लिखते हैं, ‘गणित जैसा भी हो लेकिन कॉन्फिडेंस देख रहे हो इन बीजेपी प्रवक्ता का।’ ट्विटर यूजर स्नेह कुमारी लिखती हैं, ‘पता नहीं कहां से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है संजू वर्मा ने, ये तो सीधा सा गणित है।’ राहुल क्षत्रीय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस के लोगों के साथ डिबेट करके संबित पात्रा की भी हिंदी खराब होती जा रही है।