सोमवार 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया। इस बजट को सत्ताधारी दल ने ऐतिहासिक बताकर इसकी तारीफ की तो वहीं विपक्षी दलों ने इसे खोखला बजट बताया। एबीपी न्यूज़ पर बजट को लेकर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता ग़ौरव वल्लभ के बीच जोरदार बहस हो गई। बहस से दौरान दोनों निजी हमले करने लगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बजट को बेकार बताया और तथ्यों के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि किसानों के लिए इसमें कुछ नहीं है। संबित पात्रा उनसे कहते है कि आप लोगों ने किसानों को बरगलाने की कोशिश की है। निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत में ही कहा कि हम एमएसपी को कायम रखेंगे।
इस पर गौरभ वल्लभ संबित पात्रा से कहते हैं, ‘ये कह रहे हैं कि मुझमें इतना माद्दा है कि मैं सच को सच बोलूंगा, अरे ट्विटर के हैंडल पर बोला जाता है कि ये झूठे हैं, ये मैनिपुलेटिव वीडियो डालते हैं और यहां आकर ये बोल रहे हैं। प्रभु आपको देश में यह खिताब मिला है कि आप मैनिपुलेटिव वीडियो डालते हैं।’
इस बात पर संबित पात्रा भड़क गए और राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर निजी हमले करने लगे। वो बोले, ‘ट्विटर पर राहुल गांधी के बारे में क्या क्या बोला जाता है सुनेंगे तो बेहोश होकर गिरेंगे। राहुल गांधी तो इटैलियन मैनिपुलेशन है, चाइनीज मैनिपुलेशन हैं मां- बेटे दोनों। मां- बेटे मैनिपुलेटेड बाई चीन हैं। पूरी जनता से मैं यह अनुरोध करूंगा कि वो ट्वीट करें, मां- बेटे मैनिपुलेटेड बाई चीन।’
संबित पात्रा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘आप झूठे हो। मां- बेटे झूठे हैं। मां- बेटे भ्रष्ट हैं। दोनों ने चोरी की है। दोनों बिके हुए है। मां- बेटे ने देश को बेचा है। मां- बेटे चाइनीज़ हैं।’ इस बीच ग़ौरव वल्लभ लगातार बोलते जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने तो बस ये पूछा कि आपको ट्विटर पर झूठा क्यों कहा गया। आप उसका जवाब दीजिए।’
इस पर संबित पात्रा ने कहा, ‘मां- बेटे को चोर क्यों कहा गया, आप इसका जवाब दीजिए पहले। सुप्रीम कोर्ट ने मां- बेटे को चोर क्यों कहा बताईए?’ आज इनको एक्सपोज कर दिया तो मुझे झूठा कह रहे हैं। मां- बेटे बेल पर बाहर चोर नंबर वन हैं।’