प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को राष्ट्र को समर्पित करते हुए प्राचीन नगरी का महत्व बताया और कहा कि यहां सिर्फ डमरू वाले बाबा की ही चलती है। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी तो अविनाशी है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया। चुनाव से पहले बीजेपी नेता पीएम मोदी के इस दौरे को बड़ा इवेंट बनाने में जुट गए हैं। यही वजह है कि विपक्षी दलों की तरफ से इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी आ रही है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘बहुत अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री इस समय बनारस में हैं। उनका कार्यक्रम एक महीना नहीं दो महीना, तीन महीना चलता रहे और वो वहीं रहें ये बहुत अच्छी बात है। वो जगह रहने वाली है। आखिरी समय में बनारस में ही रहा जाता है।’ सीएम योगी आदित्यनाथ के OSD अभिषेक कौशिक ने अखिलेश यादव के इस वीडियो को शेयर किया है।

अभिषेक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनियाभर में लोकप्रिय भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे में ऐसी मंशा? ‘बनारस में आखिरी वक्त में ही रहा जाता है।’ क्या आप लोग इस बयान को माफी योग्य मानते हो?’ यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा, ‘काशी का ऐसा भव्य रूप देख कर अखिलेश यादव भौखला गए हैं। अगर कहीं जिन्ना की मूर्ति का लोकार्पण होता तो वह खुशी से झूम उठते और घर-घर मिठाई बांटते।’

यूजर जेपी शर्मा ने लिखा, ‘मेरी आपसे विनती है कि पूरे परिसर में एक टोंटी टास्क फोर्स भी लगवा दीजिए। क्योंकि चुनाव नजदीक आते ही टोंटी चोर गैंग सक्रिय हो गया है।’ यूजर राम सिंह पटेल ने लिखा, ‘अखिलेश जी पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कहीं, बीजेपी को अखिलेश यादव से ही तो डर नहीं लग रहा है। चलो अब मानने में क्या कमी है- अबकी बार सपा सरकार।’

जय राम पांडे नाम के यूजर ने लिखा, ‘बौखला तो आप लोग गए हैं। क्योंकि आप लोगों ने पांच सालों तक कुछ तो है नहीं। मोदी भक्तों को भगवान के भक्त हटाने जा रहे हैं।’ राम वर्मा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘बीजेपी ने धर्म की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया है और लोगों को आपसे इसके अलावा कोई उम्मीद भी नहीं है। आप लोगों के कुछ ही दिन बचे हैं सत्ता में आने के लिए।’