बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। डायरेक्टर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है।

एक्टर की इस फिल्म का फैंस बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो काफी दमदार है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म ‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर में विक्की की बॉडी लैंन्गवेज और डायलॉग जबरदस्त हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कश्मीर पर पाकिस्तान कब्जा करने की कोशिश में जुटा है और बॉर्डर पर हालात बिगड़ रहे हैं लेकिन फिर एंट्री होती है सैम बहादुर की और फिर वो पूरी सेना के सपोर्ट के लिए हर किसी से लड़ जाते हैं। विक्की कौशल की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है।

यहां देखें ट्रेलर

‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर में दमदार डायलॉग और वॉर सीन ने लोगों का ध्यान खींचा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने किस तरह से पाकिस्तान को धूल चटाई है। ट्रेलर में इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा, सैम कुछ करने का इरादा तो नहीं, तो विक्की कौशल ने कहा, आपको क्या लगता है। इस दौरान इंदिरा गांधी ने कहा, तुम नहीं कर सकते। इस पर विक्की कौशल कहते नजर आ रहे हैं कि कर नहीं सकता या करूंगा नहीं… काबिलियत और नियत का फर्क है, प्राइम मिनिस्टर…। फिल्म के इस डायलॉग की काफी चर्चा हो रही है।

फिल्म के कुछ शानदार डायलॉग

1– मेरे सोल्जर्स को नॉर्मल नहीं चाहिए। मेरे सोल्जर्स जीतना चाहते हैं और मैं…जीतना चाहता हूं।

2-अमृतसर की पैदाइश हूम, बीवी बंबई की है, दिल्ली में काम करता हूं। इससे ज्यादा इंडियन क्या हो सकता हूं।

3-यहां एक जंग है। मुझे और मेरे सोल्जर्स को इसी की ट्रेनिंग मिली है। आप राजनीति संभालिए जिसकी आपको ट्रेनिंग मिली है।

4-आर्मी का डिसिप्लिन उसकी नींव है। आर्मी की नींव मत हिलाइए… मिनिस्टर।

5– हम रहें या न रहें हमारी वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा। आज के बाद कोई भी ऑफिसर या जवान, अपनी पोस्ट से पीछे नहीं हटेगा और मैं वो ऑर्डर…कभी नहीं दूंगा।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी का रोल करने वाली हैं। वहीं, फातिम सना शेख भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से टकराएगी।