साल 2023 शुरू होने वाला है और इस साल कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बॉलीवुड के बिग स्टार्स की बहुप्रतिक्षित फिल्में जिनका फैंस को इंतजार था, साल 2023 में रिलीज हो रही हैं। जिसमें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी शामिल है। लेकिन मजेदार बात ये है कि भाईजान की फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की ‘पोन्नियिन सेलवन 2’भी रिलीज हो रही है।
हाल ही में ऐश्वर्या राय की फिल्म’पोन्नियिन सेलवन-1′ के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट को लेकर घोषणा की गई ङै. की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है। पीएस-2 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।
फिल्म तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों का फैंस को इंतजार था, अब ऐसे में देखना होगा कि इनमें से कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है।
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ये साल बॉलीवुड के लिए खास नहीं रहा। जिसे देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को नए साल पर रिलीज करने का फैसला लिया। सलमान की ज्यादातर फिल्मों की तरह ये फिल्म भी ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा सलमान खान और भी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘टाइगर-3’ भी आने वाले साल में रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।
बात ऐश्वर्या राय की फिल्म की करें तो इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा प्रकाश राज, त्रिशा, किशोर और सरथकुमार अहम भूमिका में हैं। फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान द्वारा दिया गया है।